अलीगढ़ःजिले के खैर थाना क्षेत्र में रविवार को 8 साल के मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने पड़ोस के ही रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग है. वहीं, मासूम की पोस्टमार्टम सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमे में 302, 201, 376, 5/6 पॉक्सो की धारा बढ़ा दी है.
दरअसल, 6 अगस्त को खैर थाना क्षेत्र की एक 8 साल की बच्ची खेलते समय गायब हो गई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर धारा 363 में मुकदमा दर्ज पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. सोमवार को बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूर एक घेर में रखे भूसे के ढेर में बरामद हुआ. पुलिस ने घटना स्थल और आस-पास के 100 लोगों से पूछताछ की. विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य इक्ट्ठा किए. सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किए गए. घटनास्थल से प्राप्त विसरा जांच के लिए SFL को भेजा गया था. इसके बाद क्राइम टीम और सर्विलांस की जांच से घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें एक की उम्र 18 साल और दूसरे की 15 साल है.