आगरा: ताजनगरी में एक युवती को ऑनलाइन लोन एप से छोटा लोन लेना भारी पड़ गया. युवती जब सात दिन में लोन का भुगतान नहीं कर पाई तो उसे पहले धमकी दी गई. फिर फाइन के साथ रकम जमा करने पर भी दोगुनी रकम की डिमांड की गई. जब रुपये देने इनकार किया तो युवती और उसकी मां की फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर वायरल कर दिया गया. अब लोन एजेंट्स 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला कालिंदी विहार का है. पीड़ित युवती ने ट्रांस यमुना थाना पुलिस को बताया कि, उसे कुछ रुपए की जरूरत थी. इसलिए, मां और परिजन को बिना बताए मैंने एक ऑनलाइन लोन देने वाले एप को मोबाइल में डाउनलोड किया. एप से लोन के लिए एप्लाई किया. मैंने ऑनलाइन आधार कार्ड, फोटो और पैन कार्ड अपलोड किए. जिस पर ऑनलाइन लोन एप से मुझे 2500 रुपये का लोन मिल गया. जिसका ब्याज व फीस काटकर मुझे 2277 रुपये का भुगतान किया गया. मैंने सात दिन में लोन का एमाउंट वापस कर दिया तो एप एजेंट ने परेशान करना शुरू कर दिया.
2500 रुपये के चुकाए 3458 रुपएःयुवती ने बताया कि, जब सात दिन में लोन वापस नहीं कर पाई तो लोन एजेंट्स ने उसे मैसेज और फोन करके फाइन के साथ रुपए जमा कराने के लिए कहा. मैंने फाइन के साथ दो बार में 1708 रुपये और 1750 रुपये यानी 3458 रुपये का भुगतान कर दिया. इसके बाद भी लोन एजेंट ने अकाउंट बंद नहीं किया.