आगरा: ताजनगरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षिका एक शिक्षक की पिटाई करती नजर आ रही है. शिक्षिका ने शिक्षक को प्रधानाचार्य कक्ष में दौड़ा लिया. शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी. स्थानीय थाना पुलिस के मुताबिक, 3 जुलाई 2023 से डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई थी. शहर के ताजगंज स्थित नगर निगम इंटर काॅलेज में परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान ड्यूटी लगाने को लेकर एत्मादपुर ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय भवाई में तैनात शिक्षिका और उसके पति का इंटर कॉलेज के शिक्षक से विवाद हो गया. नाराज शिक्षिका ने चप्पल से शिक्षक की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
मनमाफिक ड्यूटी का बना रहा था दबाव :ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम इंटर काॅलेज के शिक्षक और एक शिक्षिका ने शिकायत की थी. शिक्षक का आरोप था कि शनिवार की दोपहर डीएलएड की परीक्षा में ड्यूटी पर आई शिक्षिका के साथ 3-4 व्यक्ति आए थे. एक व्यक्ति खुद को शिक्षिका का पति बता रहा था. ये सभी प्रधानाचार्य कक्ष में पहुंच गए. जबकि उस समय प्रथम पाली की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जमा हो रहीं थीं. शिक्षिका के पति ने प्रधानाचार्य से पत्नी की ड्यूटी सुबह लगाने को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया. शिक्षिका को कक्ष विशेष में ड्यूटी लगाने काे दबाव बना रहा था.
यह भी पढे़ं-पहले कुतिया पर चढ़ा दी कार फिर लाश को भी लगा दिया ठिकाने, घटना सीसीटीवी में कैद