बस्तीः जिले में गैंगरेप के बाद दंपत्ति की हत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. दंपत्ति की हत्या के बाद अनाथ हुए तीन बच्चों का जिम्मा जिले के डीएम अंद्रा वामसी ने संभाला है. वहीं, इस मामले को लेकर सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला.
जिले में 2 दिन पहले गैंगरेप के बाद पति और पत्नी को जहर खिलाकर मार दिया गया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. दंपत्ति के तीन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. ऐसे में अनाथ बच्चों की मदद के लिए डीएम अंद्रा वामसी ने पहल की है. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया है. साथ ही कहा है कि बच्चों को किसी भी चीज की जरूरत होगी तो जिला प्रसासन उन्हें मुहैया कराएगा.
सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च, अखिलेश ने पूछा कि सीएम क्या छुट्टी पर हैं
बस्ती में पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप और दंपत्ति की हत्या के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने बस्ती की इस घटना को लेकर राजधानी में रविदास मल्होत्रा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा भी प्रदेश के कई मामले उठाए गए. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सत्ता के संरक्षण में भाजपा के दबंग और गुण्डे अराजकता फैला रहे हैं. भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद कर दी है.