आगरा :एमपी के पेशाब कांड जैसा मामला जिले में भी सामने आया है. एक दबंग ने पहले युवक की जमकर पिटाई की. इससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. इसके बाद दबंग ने उसके ऊपर पेशाब किया. सोमवार को मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
दबंग के साथियों की तलाश कर रही पुलिस :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, सोशल मीडिया के जरिए सोमवार को एक वीडियो संज्ञान में आया. वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो तीन से चार माह पुराना है. वीडियो से पता चला कि एक युवक रास्ते में लहूलुहान पड़ा है. मौके पर चार से पांच युवक खड़े हैं. इनमें दबंग आदित्य भी है. दबंग और उसके साथी पहले युवक की पिटाई करते हैं. पीट-पीटकर युवक को अधमरा कर देते हैं. पिटाई से युवक लहूलुहान हो जाता है. वह जमीन पर निढाल होकर पड़ जाता है. इसके बाद उसके ऊपर दबंग ने पेशाब कर दिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है. मुख्य आरोपी आदित्य को पकड़ लिया गया है, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें :रेलवे ट्रैक पर रील बना रहीं मां-बेटी बन गईं अपराधी, जानिए क्या है मामला