वाराणसीः कोटा के बाद अब वाराणसी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने जान दे दी. छात्र काशी के एक लॉज में रहता था. वह बीते तीन सालों से नीट की तैयारी कर रहा था. वह दो बार नीट में असफल भी हो गया था. इसे लेकर वह बेहद तनाव में था. उसने लॉज के कमरे में ही जान दे दी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामला छीत्तूपुर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले केशव प्रसाद मौर्या का पुत्र सूरज मौर्य दुर्गाकुंड स्थित एक नामी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. वह छीत्तूपुर नारायणी लॉज में किराए के कमरे में रहकर पिछले तीन साल से नीट की कोचिंग पढ़ रहा था. रविवार को उसके बगल के कमरे में रहने वाले एक युवक ने देखा कि सूरज का शव उसके कमरे में पड़ा है. इस पर उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया.
उस युवक के परिजनों को आनन-फानन में लॉज के मालिक को सूचना दी. पुलिस को सूचना दी गई. लॉज मालिक ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब तीन बजे सूरज का शव कमरे में मिला था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा गया. परिजनों और साथ रहने वाले अन्य छात्रों ने बताया की नीट की परीक्षा में दो बार असफल होने से सूरज काफी तनाव में चल रहा था.
बताया जा रहा है कि पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि अभी इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता है. मामले में शिकायत मिलने पर हर पहलू से जांच की जाएगी.
ये भी पढे़ंः कैश वैन लूटने और गार्ड की हत्या मामले करने वाले बदमाशों पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित
ये भी पढे़ंः पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के सामने कूदा युवक, पुलिस की लापरवाही आई सामने