कानपुर देहात :यूपी के औरैया में हुए चांदी लूटकांड में लुटेरे पुलिसकर्मियों को एडीजी कानपुर जोन ने बर्खास्त कर दिया है. इंस्पेक्टर अजय पाल, उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक और राम शंकर यादव पर कार्रवाई हुई है. सर्राफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट में भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने के बाद महकमे की किरकिरी हुई थी. जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में तीनों पुलिस कर्मियों को जेल भी हो चुकी है.
एसपी औरैया चारू निगम के अनुसार छह जून को बांदा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी 50 किलो चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे. कार उनका चालक जगनंदन चला रहा था. इस दौरान पुलिस को किसी ने जानकारी दे दी कि चांदी दो नंबर की है. इस पर कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल राम शंकर ने औरैया सीमा पर व्यापारी को कार समेत रोक लिया था. इसके बाद तलाशी के दौरान चांदी बरामद की. जांच-पड़ताल के दौरान मनीष कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी में चांदी लेकर भाग निकले थे. इसके बाद मनीष ने औरैया कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि चांदी ले जाने वाले बदमाश नहीं थे, बल्कि कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के पुलिस कर्मी थे. कानपुर देहात व औरैया पुलिस ने इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी कर लूटी गई चांदी बरामद कर ली थी.