प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के सहयोगी और उसके आईएस 227 गैंग के सदस्यों के मददगारों की पुलिस कुंडली बनाने में जुट गई है. पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है जो अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की सीधे तौर पर मदद करते थे. इसके साथ ही उसके गैंग के सदस्यों के मददगार और जमानतदारों का भी पुलिस पता लगाने में जुट गई है. पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो अलग-अलग मामलों में अतीक अहमद या उसके गैंग मेम्बर्स के जमानतदार बने हुए हैं. अतीक गैंग के जमानत दारों की कुंडली बनाकर अब पुलिस उन पर शिकंजा कसेगी जो अतीक के मददगार बने हुए थे. यही नहीं माफिया की मदद करने के बदले उसके अवैध धंधे में हिस्सेदारी या कमाई करने वालों की पुलिस कुंडली बनाकर उन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. माफिया बंधुओं की हत्या के बाद पुलिस उसके गैंग के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई कर रही है. इसी के साथ पुलिस अब अतीक अहमद के उन सहयोगियों और मददगारों का पता लगाने में जुट गई है, जो लोग गैंग में भले ही सीधे तौर से नहीं जुड़े हुए थे. लेकिन, वो लगातार अतीक गैंग के मददगार के रूप में सहायता करने में जुटे हुए थे. इन मददगारों में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तमाम मुकदमों में जमानत लेने वालों से लेकर उनके गुर्गों तक की जमानत लेने वालों का पता लगाया जा रहा है.
अतीक गैंग और उसके गुर्गों की जमानत लेने वालों की बन रही कुंडली
15 अप्रैल को मारे जा चुके अतीक अहमद के खिलाफ जहां 100 से अधिक केस दर्ज थे, वहीं उसके भाई अशरफ के ऊपर भी 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. इन दोनों के साथ ही इनके गैंग के करीब 150 सदस्यों के खिलाफ हजार से ज्यादा केस दर्ज हैं. इन सभी मुकदमों में जिन मुकदमों में अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े बदमाशों को जमानत मिली है, उन जमानतदारों का पुलिस पता लगा रही है. पुलिस अतीक और उसके गिरोह सदस्यों की जमानत लेने वालों का पता लगाने के साथ ही उनकी कुंडली बनाने में जुट गई है. अतीक अहमद के चार दशक के आपराधिक साम्राज्य को बढ़ाने में उसके जमानतदार बनने वालों की पुलिस लिस्ट बना रही है.