दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कीर्तिनगर नाबालिग से दुष्कर्म मामला: आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल, बाहरी लोगों के इलाका छोड़ने पर प्रशासन ने कही ये बात - कीर्तिनगर में नाबालिग से दुष्कर्म

Kirtinagar Minor Rape Case नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को केस सौंप दिया है. कीर्तिनगर कोतवाली एसआई रीना नेगी को जांच का जिम्मा सौंपा है. किशोरी की स्थिति अभी ठीक है.

Rape of minor in Kirtinagar
कीर्तिनगर में नाबालिग से दुष्कर्म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 7:33 PM IST

कीर्तिनगर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजा.

श्रीनगर/कीर्तिनगर (उत्तराखंड): पौड़ी जिले के श्रीनगर से सटे टिहरी के कीर्तिनगर विकासखंड के बडियारगढ़ क्षेत्र के राजस्व गांव में स्थानीय नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के मामले में गिरफ्तार आरोपी दिलजफर (23) को जिला एवं सत्र न्यायायाधीश टिहरी के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. दूसरी तरफ मामला राजस्व पुलिस से कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर हो गया है. मामले की जांच महिला एसआई रीना नेगी को सौंप दी गई है.

क्षेत्र में फैली बाहरी लोगों के घर छोड़ने की अफवाह: गौर हो कि, बडियारगढ़ क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है. जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़ ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. वहीं, शुक्रवार देर शाम से ही स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म था. ऐसी खबरें आ रही थीं कि मजदूरी व मिस्त्री का काम कर रहे अन्य प्रदेश के लोग अपने ठिकानों को छोड़ लगातार जा रहे हैं.

जिला प्रशासन ने किया खंडन: साथ ही क्षेत्र के लोगों ने घंडियालधार, चिलेड़ी, पॉव, मुछमोला, धद्दी, तेगढ़ आदि स्थानों पर काम करने वाले अन्य प्रदेश के मजदूर, ठेकेदार, सैलून में काम करने वाले बाहरी लोगों को क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा है. हालांकि, एसडीएम सोनिया पंत ने इस खबरों को गलत करार दिया और ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया है.

क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात:एसडीएम सोनिया पंत का कहना है कि दुराचार के आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में कोई अनहोनी होने की सूचना नहीं है. क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन फिर कराए जाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें:कीर्तिनगर में युवक पर रेप का आरोप, गुस्साये लोगों ने पोती कालिख, सिर मुंडवाकर सरे बाजार घुमाया

रेगुलर पुलिस को केस ट्रांसफर: उधर, कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ये मामला राजस्व पुलिस से कोतवाली पुलिस कीर्तिनगर को हस्तांतरित हो गया है. मामले की जांच के लिए महिला एसआई रीना नेगी को जांच अधिकारी बनाया गया है. 23 वर्षीय आरोपी दिलजफर मूल रूप से थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज, बिहार का रहने वाला है.

जानें पूरा मामलाः बता दें कि, टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक में समुदाय विशेष के युवक पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप है. मामले का खुलासा नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर हुआ. युवक इलाके में मिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार को मामले के खुलासे के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने आरोपी के सिर के बाल मुंडवा डाले साथ ही मुंह पर कालिख पोत कर उसे भरे बाजार में घुमाया. इसके बाद आरोपी युवक को राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया गया. राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, किशोरी की स्थिति अभी ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details