दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

By

Published : Aug 11, 2023, 12:23 PM IST

asdf
sdaf

लखनऊ: दस वर्ष पहले आजमगढ़ के सपा विधायक रहे सर्वेश सिंह सीपू की हत्याकांड में शामिल एक लाख के इनामी अरविंद कश्यप को यूपी एसटीएफ ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. अरविंद कश्यप ने माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर विधायक सर्वेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में ध्रुव सिंह समेत सात लोगों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है.

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 19 जुलाई 2013 को आजमगढ़ की सगड़ी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे सर्वेश सिंह सीपू की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया ध्रुव सिंह कुंटु के गुर्गे अरविंद कश्यप को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने की है. उन्होंने बताया कि अरविंद कश्यप पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. इससे पहले 16 मार्च 2022 को सर्वेश सिंह हत्याकांड में माफिया ध्रुव सिंह कुंटू समेत सात लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हालांकि इस मामले में अरविंद समेत दो आरोपी फरार चल रहे थे.


2013 में की गई थी हत्या
समाजवादी पार्टी से वर्ष 2007 के चुनाव में पिता की मौत के बाद उनकी सीट सगड़ी से चुनाव लड़ विधायक बनने वाले सर्वेश सिंह जब बसपा ज्वाइन कर चुके थे, उसी दौरान 19 जुलाई 2013 को उनके घर पर बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोलीबारी में सर्वेश सिंह के करीबी नारद राय की भी मौत हो गई थी. जांच में सामने आया था कि यह हत्याकांड माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर अंजाम दिया गया था. सर्वेश सिंह की हत्या होने के बाद जिले में हिंसा भड़क उठी थी. उनके समर्थक जीयनपुर कस्बे पहुंच गए और थाने पर हमला कर दिया था. उग्र भीड़ ने थाने में कई पुलिसकर्मियों से राइफलें छीन लीं, पथराव किया और थाने में आग लगाने की कोशिश की थी. इसके अलावा पुलिस के दो वज्र वाहन और छह मोटरसाइकिलें फूंक डालीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details