अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में सावन मेला ड्यूटी में आ रही महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई क्रूरतम वारदात के मामले में अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुख्य आरोपी अनीस मारा गया. वहीं, इस मामले के दो अन्य आरोपियों को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल आरोपियों के नाम आजाद और विशंभर दयाल हैं. विशंभर दयाल सुल्तानपुर का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरण नैयर ने बताया कि थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अनीस मारा गया जबकि दो आरोपी विशंभर दयाल दुबे और आजाद खान घायल हो गए. पुलिस को आरोपी का एक बैग और एक पिस्टल मिली है. एनकाउंटर में पकड़े गए सभी आरोपी घटना में शामिल थे. इनके क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.
इस एनकाउंटर में थाना पूरा कलंदर के थाना इंचार्ज रतन शर्मा सहित दो अन्य सिपाही भी घायल हुए हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि 30 अगस्त को मनकापुर से अयोध्या पहुंची सरयू एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल बुरी तरह से जख्मी हालत में मिली थी. उसका इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है.