लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आतंकियों और देश विरोधी ताकतों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने वाली यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के चीफ का फेसबुक व इंस्टाग्राम हैक करने वाले आसम खान को हिरासत में लिया गया है. आसम को यूपी एटीएस की टीम ने राजस्थान के भरतपुर जिले से पकड़ा है. इसके बाद यूपी लाकर पूछताछ की जा रही है. बीते दिनों एटीएस एडीजी नवीन अरोड़ा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनके करीबियों से पैसों की डिमांड की जा रही थी. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि अकाउंट हैक हुआ था. आरोपी एडीजी के अकाउंट जैसा ही फेक अकाउंट बनाकर आरोपी उनके करीबियों से संपर्क कर रहा था.
सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों यूपी एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनके करीबियों से पैसों की डिमांड की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी एटीएस ने सोशल मीडिया अकाउंट जिस आईपी एड्रेस से ऑपरेट किया जा रहा था, सर्विलांस की मदद उसे उसकी लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन राजस्थान के भरतपुर जिला स्थित गोपालगढ़ इलाके की निकली. इसके बाद यूपी एटीएस की एक टीम भरतपुर रवाना हुई थी.