दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सामूहिक धर्मांतरण मामले में फरार प्रोफेसर इम्तियाज गिरफ्तार - सामूहिक धर्मांतरण

सामूहिक धर्मांतरण मामले में फरार चल रहे प्रोफेसर इम्तियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 6:33 AM IST

प्रोफेसर इम्तियाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस ने सामूहिक धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे शुआट्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इम्तियाज को शुक्रवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य वांछित अभियुक्तों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस के मुताबिक सामूहिक धर्मांतरण के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रोफेसर इम्तियाज फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कोर्ट के द्वारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी प्रोफेसर ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया था. इस पर कोतवाली पुलिस व एसओजी ने शुक्रवार को उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज क्षेत्र स्थित चर्च में विगत 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मान्तरण का खेल चल रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगो ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दी थी. इसके बाद वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हुए और जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने यह स्वीकार भी किया कि चर्च के भीतर काफी संख्या में लोग मौजूद है, जिसके बाद सैकड़ो वीएचपी कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा किया था.

हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ व काफी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था और बाद में जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स को चर्च के बाहर तैनात कर दिया गया था. वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए थे. इसके बाद चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने 35 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराए जाने का मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं 26 आरोपियों को हाई कोर्ट व जिला जज कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी और कुछ लोगों को पुलिस चिन्हित करने में जुटी हुई थी. इस मामले में प्रोफेसर इम्तियाज भी वांछित था.

एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना कोतवाली नगर के धर्मपरिवर्तन संबंधित विवेचना में वांछित अभियुक्त प्रोफेसर इम्तियाज जो शुआट्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है, गिरफ्तार कर लिया गया है. उसको जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर

ये भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ पूरा, संगठन का पुनर्गठन अभी तक अधूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details