हाथरस:हाथरस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी पेट दर्द होने पर इलाज के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल आई. यहां उसने शौचालय में बच्ची का जन्म दिया. किशोरी और उसकी बच्ची को महिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है. खास बात बात यह है कि न तो परिजनों और न ही किशोरी को अपने गर्भवती होने की जानकारी थी.
किशोरी मथुरा में अपनी ननिहाल में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. वह करीब चार दिन पहले ननिहाल से अपने गांव आई थी. यहां उसकी तबीयत खराब हो गई. इस पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां पर उसके पेट में दर्द होने की जानकारी दी. दस्त होने पर परिजन उसे अस्पताल के शौचालय में ले कर गए, जहां किशीरी ने एक बच्ची को जन्म दिया. यह देख कर परिवार के लोग सकते में आ गए.
इस बात की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को हुई तो महिला अस्पताल से स्टाफ को बुलाया गया. नवजात और उसकी मां को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले की परिजनों से सारी जानकारी ली. किशोरी के ननिहाल में ही एक युवक से शारीरिक संबंध बन गए थे. उसे इस बात का अहसास भी नहीं था कि वह गर्भवती है.