दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

10वीं की छात्रा बनी मां: अस्पताल के शौचालय में दिया बच्ची को जन्म, परिजनों को नहीं थी जानकारी

हाधरस में एक 10वीं की छात्रा ने जिला अस्पताल के शौचालय में एक बच्ची को जन्म (10th Class Girl Student give birth a baby) दिया. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. क्योंकि परिजनों की इस बात की भनक तक नहीं थी कि किशोरी गर्भवती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 11:53 AM IST

हाथरस:हाथरस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी पेट दर्द होने पर इलाज के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल आई. यहां उसने शौचालय में बच्ची का जन्म दिया. किशोरी और उसकी बच्ची को महिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है. खास बात बात यह है कि न तो परिजनों और न ही किशोरी को अपने गर्भवती होने की जानकारी थी.

किशोरी मथुरा में अपनी ननिहाल में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. वह करीब चार दिन पहले ननिहाल से अपने गांव आई थी. यहां उसकी तबीयत खराब हो गई. इस पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां पर उसके पेट में दर्द होने की जानकारी दी. दस्त होने पर परिजन उसे अस्पताल के शौचालय में ले कर गए, जहां किशीरी ने एक बच्ची को जन्म दिया. यह देख कर परिवार के लोग सकते में आ गए.

इस बात की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को हुई तो महिला अस्पताल से स्टाफ को बुलाया गया. नवजात और उसकी मां को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले की परिजनों से सारी जानकारी ली. किशोरी के ननिहाल में ही एक युवक से शारीरिक संबंध बन गए थे. उसे इस बात का अहसास भी नहीं था कि वह गर्भवती है.

महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शैली सिंह ने बताया कि एक बिन ब्याही किशोरी ने जिला अस्पताल के शौचालय में बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची और उसकी मां को वहां से लाकर महिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. बच्ची को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:हत्याकांड का खुलासा: पत्नी से थे अवैध संबंध, घर बुलाकर मार डाला और लाश फेंक दी कुएं में

Last Updated : Nov 14, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details