अररियाः बिहार के अररिया से फर्जी सर्टिफिकेट लेने वाले नेपाली सांसद डॉ सुनील शर्मा गिरफ्तार हो गए हैं. नेपाल की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. सुनील शर्मा नकली सर्टिफिकेट के आधार पर डॉक्टर बने हैं. विराटनगर नोबल मेडिकल कॉलेज व काठमांडू मेडिकल कलेज के संचालक करते हैं. नेपाली कांग्रेस के मॉडर्न क्षेत्र संख्या 3 से सांसद की गिरफ्तारी की गई है.
यह भी पढ़ेंःSD महाविद्यालय ने अवैध निकासी मामले में निगरानी विभाग को दिया आवेदन, की कार्रवाई की मांग
सुनील शर्मा गिरफ्तारः बीते गुरुवार को आईएस्सी के शैक्षिक प्रमाण पत्र नकली होने के आरोप मे नेपाली कांग्रेस सांसद सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नेपाल पुलिस के केन्द्रीय अनुसंधान ब्युरो ने की है. शर्मा को काठमांडू के गोल्फुटार से गिरफ्तार किया गया है. फर्जी सर्टीफिकेट मामले में अब तक कुल 6 और चिकित्सक की गिरफ्तारी की गई है.
देवराहा बाबा कॉलेज का मामलाः नेपाली सांसद पर फारबिसगंज के देवराहा बाबा कॉलेज से फर्जी सर्टिफिकेट लेने का आरोप है. नेपाल पुलिस के अनुसार सुनील शर्मा के द्वारा एमबीबीएस अध्ययन के लिए फारबिसगंज के देवराहा बाबा कॉलेज के नाम से आईएस्सी उत्तीर्ण करने का फर्जी सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया था.
प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण का फेक सर्टिफिकेटः नेपाल की खुफिया एजेंसी व मेडिकल काउंसिल व राष्ट्रिय परीक्षा बोर्ड के संयुक्त टीम के द्वारा 2015 में जांच के क्रम में उक्त प्रमाणपत्र नकली पाया था. शर्मा के प्रमाण पत्र के अनुसार इनके द्वारा 1994 से 1996 तक बीडीबीकेएस कॉलेज मे अध्ययन किया था. प्रमाण पत्र में 722 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का उल्लेख है.
चीन में एमबीबीएस की पढ़ाईः नेपाली पुलिस सूत्र के अनुसार राष्ट्रिय परीक्षा बोर्ड के द्वारा दो वर्ष पूर्व भी शर्मा के सर्टिफिकेट प्रमाणीकरण के लिए ‘बिहार स्कूल एग्जामिनेसन’ में टीम गयी थी, लेकिन वहां भी कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया. उसी फर्जी सर्टिफिकेट पर सुनील शर्मा के द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई चीन में की गई थी.
59 डाक्टरों पर कार्रवाईः नेपाल पुलिस की खुफिया एजेंसी केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो के द्वारा इससे पूर्व ऑपरेशन क्वॉक चला कर नकली सर्टिफिकेट के आधार में एमबीबीएस अध्ययन किये 59 डाक्टरों को नेपाल मेडिकल काउंसिल के सहयोग से गिरफ्तार किया था. उस वक्त सीआईबी प्रमुख में प्रहरी नायब महानिरीक्षक नवराज सिलवाल थे. उस समय 109 डॉक्टर के फर्जी सर्टिफिकेट होने की बात सामने आई थी.
बचने के लिए भाग गए थे जापानः शर्मा भी पुलिस के सूची में थे, लेकिन उस वक्त पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए जापान चले गए थे. अभी तक नेपाली कांग्रेस के सांसद डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मनित चौधरी, डॉ. श्रद्धा सिल्पकार, रंजीत कुमार यादव, अमित कुमार यादव, रामबाबु यादव, एरिना यादव व पूनम थापा चौधरी की गिरफ्तारी नकली प्रमाण पत्र के आधार पर डॉक्टर बनने के आरोप में हो चुकी है.