दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में डबल मर्डर, दादा-पोते की गोली मारकर हत्या, 20 दिन पहले बड़े बेटे ने दी थी धमकी - Purnea Murder

Purnea Murder: बिहार के पूर्णिया में हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने सो रहे दादा पोते की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के छोटे बेटे ने बड़ा भाई पर आरोप लगाया है. जमीन विवाद में 20 दिन पहले हत्या की धमकी देकर पंजाब चला गया था. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या
पूर्णिया में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 3:54 PM IST

पूर्णिया में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के कलमबाग गांव की है. सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर दादा-पोते को गोली मार दी. घटना के बाद FSL की टीम और पुलिस छानबीन में जुटी है. मृतक की पहचान क्षत्रिय मंडल और पोता मनीष (8) के रूप में हुई है. परिजनों ने बड़े बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है.

पूर्णिया में हत्याः घटना की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे बेटे अखिलेश ने बताया कि उसके पिताजी व छोटा बेटा सोमवार की रात बरामदे में सोए हुए थे. इस समय बाइक से तीन अज्ञात लोग आकर गोली मार दी. उसके बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि पिताजी की मौत अस्पताल ले जाने का दौरान हुई. उसने अपने बड़े भाई पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

आठ कट्ठा जमीन का विवादः मृतक के बेटे ने बताया कि बड़ा भाई अशोक पंजाब में मजदूरी करता है. आठ कट्ठा जमीन को लेकर अशोक के साथ विवाद चल रहा था. 20 दिन पूर्व अशोक ने अखिलेश को कहा था कि पूरे परिवार को जान से मार देगा. धमकी देने के बाद उसी रात वह पंजाब चला गया था. सोमवार की देर रात अपने कुछ सहयोगी को घटना को अंजाम देने के लिए भेजा था.

सोमवार की देर रात गोलियों से भूनाः घटना के दौरान मृतक का बेटा घर में सोया था. गोली की आवाज सुनी तो बाहर निकला. उसके बेटे की मौत हो चुकी थी और पिता खून से लथपथ पड़े थे. आनन फानन में अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई.

"हमलोग सोए हुए थे, इसी दौरान गोली की आवाज सुने तो उठे. देखे कि मेरे पिता और बेटा खून से लथपथ पड़े थे. मेरा भाई 6 महीना पहले धमकी दी थी कि मार देंगे. 20 दिन पहले भी जमीन विवाद में मारपीट हुई थी और 20 दिन के अंदर हत्या की धमकी दी थी. उसने किसी और से हत्या करा दी है."-अखिलेश, मृतक का छोटा बेटा

FSL की टीम जांच में जुटीः घटना के बाद बड़हरा कोठी थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी गई है. मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. घटना की पुष्टि पूर्णिया एसपी ने की है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"दादा और पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हमारी टीम मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. FSL की टीम को भेजा गया है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला है. इसको लेकर अनुसंधान जारी है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

यह भी पढ़ेंःबिहार के सिवान में मोस्ट वांडेट का शव कार से बरामद, ओसामा शहाब के करीबी प्रमुख पति पर हत्या का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details