दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: 3 बच्चों की मां से प्रेम करना पड़ा महंगा, पिटाई के बाद युवक के आंख में डाला एसिड - Bihar Crime

बिहार के बेगूसराय में अजब प्रेम की खौफनाक कहानी सामने आई है. एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. घरवालों के दबाव में महिला को घर वापस लौटना पड़ा. वहीं प्यार में पागल प्रेमी को महिला के ससुराल वालों का कोपभाजन बनना पड़ा. अस्पताल के बेड में पड़े प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है. जानें पूरा मामला..

Mother of three children eloped with lover
Mother of three children eloped with lover

By

Published : Jul 19, 2023, 2:56 PM IST

बेगूसराय: कहते हैं प्यार की दीवानगी में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. बेगूसराय में भी एक तीन बच्चों की मां ने प्यार के हाथों मजबूर होकर बच्चों का साथ छोड़ दिया और प्रेमीका दामन थामकर घर से भाग निकली. मगर महिला को अपने परिजनों के दबाव में घर वापस आना पड़ा लेकिन प्रेमी डर से वापस नहीं आया था. 17 जुलाई को युवक भी अपने घर लौट आया, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, खंभे से बांधकर की पिटाई

3 बच्चों की मां से प्रेम करना युवक को पड़ा महंगा: दरअसल महिला के घरवाले युवक के लौटने का इंतजार कर रहे थे और उसके घर पर नजर बनाए हुए थे. युवक जैसे ही अपने घर वापस आया वैसे ही प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. प्रेमिका के परिजनों पर आरोपी युवक को घर मे बांधकर उसकी जमकर पिटाई किए जाने का आरोप है. इतना ही नहीं पीड़ित युवक का परिजनों का आरोप है कि उसके आंख में एसिड डाला गया है.

युवक की बेरहमी से पिटाई: फिलहाल गंभीर हालत में घायल का इलाज बीती रात से बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक गढ़पुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. घटना के संबंध में पीड़ित युवक की मां ने आरोप लगाया है कि गांव के ही 3 बच्चों की मां से उनके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले में लड़का महिला को लेकर फरार हो गया था.

"पहले लड़की और बाद में लड़के का बयान दर्ज कराया गया. इसी सिलसिले में लड़की के परिजनों के द्वारा लड़के को रूम में बंद कर बेरहमी से पिटाई की गई और उसकी आंख में एसिड डाल दिया गया. लड़का लड़की कोर्ट में शादी भी कर चुके हैं."- पीड़ित युवक की मां

'लड़के के आंख में एसिड डाला गया है': वहीं इस मामले मे लड़के की बहन ने आरोप लगाया है कि महिला ने युवक को प्यार के जाल में फंसाया. साथ ही महिला ने ही युवक को घर से भागने के लिए उकसाया और घर से फरार हो गई. बाद मे युवक और महिला अलग-अलग अपना बयान भी दर्ज करा चुके हैं.फिलहाल युवक का इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है.

"मेरे भाई की बेरहमी से पिटाई की गई है. पुलिस ने पहुंचकर उसकी जान बचाई है. उसके आंख में एसिड डाला गया है."- पीड़ित युवक की बहन

डॉक्टर का बयान:वहीं इस मामले मे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर कुमार ने बताया कि युवक के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान हैं. आंख के चारों ओर देखने से नहीं लगता कि उसमें एसिड डाला गया है लेकिन आंख मे हेजी बना हुआ है लेकिन आंख में एसीड डालने की उनके द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

"गंभीर चोटें आई हैं. पीठ में ज्यादा चोट है. प्लस और बीपी भी नार्मल नहीं है. उसे बचाने की कोशिश की जा रही है. हालत काफी खराब है."- दिवाकर कुमार,डॉक्टर, सदर अस्पताल बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details