सारण : बिहार के सारण में रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. ऑर्केस्ट्रा पार्टी में डांस करके एक महिला अपने परिवार का पेट पालती थी. लेकिन जहां पर वह डांस करती थी, उसकी मालकिन ने उसे झांसा देकर 10 हजार रुपए में उसे दूसरे ऑर्केस्ट्रा संचालक को बेच दिया. गौरतलब है कि लड़की उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली थी और वह शादीशुदा थी. पीड़िता जब प्रोग्राम के बाद अपने घर गोंडा के लिए जाने वाली थी, तभी उसे 15 लोगों ने उठा लिया. 7 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पढ़ें-Gaya Crime News: विवाहिता ने 5 साल बाद दर्ज कराई यौन शोषण की प्राथमिकी, छानबीन में जुटी पुलिस
ऑर्केस्ट्रा संचालिका ने डांसर का किया सौदा: लड़की जब बेहोश हो गई तब दरिंदों ने उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया और फरार हो गए. स्थानीय लोगों की नजर जब लड़की पर पड़ी तो लोग मदद के लिए आगे आए. स्थानीय लोगों ने उसे कपड़े में लपेटा फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसी बीच किसी ने पुलिस को भी इत्तला कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ छपरा में 15 दरिंदों ने गैंगरेप किया और बेहोशी की हालत में उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया.
15 दरिंदों ने किया 7 दिन तक गैंगरेप:मशरक में महिला ऑर्केस्ट्रा संचालक के यहां पीड़िता डांस करती थी. लेकिन जिस दिन वह घर जाने वाली थी, ऑर्केस्ट्रा संचालिका ने उसको झांसा देकर 10 हजार रुपए में उसका सौदा कर दिया. पीड़िता के साथ की डांसर लड़कियों ने बताया कि जिसके यहां ये लड़की काम करती थी, उसे दूसरे ऑर्केस्ट्रा संचालक को बेचकर खुद दिल्ली भाग निकली. महिला ऑर्केस्ट्रा संचालिका दिल्ली के जहांगीरपुरी की रहने वाली बताई जा रही है. मशरक में रहकर वो इसका संचालन करती थी.