दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mob Lynching in Jharkhand: चतरा में प्रेमी जोड़े की पिटाई, प्रेमिका की गई जान - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला चतरा जिला का है. जहां उग्र भीड़ ने पेड़ से बांधकर लड़का लड़की को पीटा है. इस मारपीट में प्रेमिका की जान चली गयी. प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

crime-mob-lynching-in-jharkhand-girlfriend-died-after-villagers-thrashed-lover-couple-in-chatra
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 3, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 10:20 PM IST

देखें वीडियो

चतराः जिला में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को बांधकर पीटा है, इस पिटाई से प्रेमिका की जान चला गयी. लोगों का दुस्साहस ऐसा कि पंचायत बुलाकर महज तीन लाख में महिला की मौत का सौदा तय कर दिया, साथ ही परिजनों को पुलिस के पास ना जाने की धमकी भी दी. इस मामले को लेकर जिला एसपी की सख्ती के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Mob Lynching in Khunti: खूंटी में ग्रामीणों ने हाथ में लिया कानून, बीच बाजार बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड के चतरा जिले में भीड़ द्वारा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी और विवाहिता प्रेमिका को पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. मॉब लिंचिंग की घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उग्र भीड़ ने प्रेमी को पीटकर अधमरा कर दिया है. इतना ही नहीं महिला की मौत के बाद गांव में पंचायत बुलाकर महज तीन लाख में ही उनकी जान का सौदा तक ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिले, इससे पहले शव को ग्रामीणों ने जला दिया. ये घटना 30 जून की रात की बताई जा रही है. ये घटना चतरा के बरैनी पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित मसूरियातरी गांव की बताई जा रही है. इससे संबंधित मारपीट का इस प्रेमी जोड़े की पिटाई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल प्लेटफॉर्म पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए चतरा एसपी राकेश रंजन ने सदर थाना पुलिस को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. मसूरियातरी गांव निवासी घोपिन गंझू (प्रेमी) अपनी विवाहिता प्रेमिका से मिलने 30 जून की रात उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान गांव के कमल गंझु, अनिल गंझू और बोधा गंझू समेत अन्य ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही खंभे में बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी. ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई के दौरान मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया, वहीं उसका प्रेमी घोपिन गंझू गंभीर रूप से घायल है. महिला की एक बेटी है और उसका पति बाहर रहकर कमाता है.

ग्रामीणों का दुस्साहस, जारी किया फतवा! हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई कराने के बजाय गांव में ही पंचायत बुलाकर महज तीन लाख रुपये में महिला की मौत का सौदा तक कर दिया. साथ ही आनन-फानन में पुलिस मामले में कुछ कार्रवाई करें इससे पहले ही महिला का शव जला दिया. साथ ही उसके परिजनों पर पुलिस को सूचना नहीं देने का दबाव बनाते हुए सूचना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली. महिला के परिजनों के अनुसार 30 जून की रात उनके मोबाइल पर एक युवक के खंभे में बांधकर पिटाई करने का वीडियो भेज कर उन्हें तुरंत मसूरियातरी गांव आने को बोला गया था. जिसके बाद वे लोग बिना कुछ सोचे समझे मसूरियातरी पहुंचे. जहां उन लोगों ने खून से लथपथ अपनी बेटी का शव देखा. उन्हें कुछ समझ आता इससे पहले ही पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने तीन लाख महिला की बेटी के खाते में डालने और शव के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने की बात कहकर पुलिस को मामले की जानकारी नहीं देने का फतवा तक जारी कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस को जानकारी देने पर गंभीर परिणाम भुगतने तक की धमकी दी गई.

महिला के परिजनों के अनुसार लातेहार जिला अंतर्गत बरियातू प्रखंड निवासी उनकी पुत्री की शादी मसूरियातरी गांव में हुई थी. शादी के बाद पति रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य चला गया. हालांकि इस पूरे मामले में ग्रामीण मारपीट की बात जरूर स्वीकार रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि मारपीट के बाद घर गई महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है. ग्रामीणों के अनुसार उसके पति के बाहर जाने के बाद से घोपिन के साथ अफेयर चल रहा था. इसे लेकर कई बार उसे चेतावनी भी दी गई थी लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही थी.

इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मॉब लिंचिंग की घटना में विवाहिता की मौत के बाद पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस इस मामले में तत्काल कुछ भी कहने से कतरा रही है. पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: बकरी चोरी के आरोप में मारपीट, उग्र भीड़ ने युवकों के हाथ-पैर बांधकर की पिटाई

Last Updated : Jul 3, 2023, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details