पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. वारदात के 48 घंटे बाद भी पुलिस अज्ञात आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. बता दें कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी. यही नहीं उसके शव को आम के पेड़ पर टांग दिया गया था. मामला पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र का है, जहां 14 वर्षीय नाबालिग के साथ इस घटना अंजाम दिया गया. मृतिका के पिता के बयान पर दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
''मृतका के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.'' -विजय प्रकाश, थानाध्यक्ष, अमौर
दुष्कर्म के बाद हत्या: लड़की का शव गांव के पास खेत से महज 500 मीटर दूर मिलने पर सनसनी फैल गई. किसी लड़की की लाश लटकी होने की सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो अपनी बेटी को फांसी के फंदे पर लटकते देख बदहवाश हो गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का केस दर्ज किया है. वहीं मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि नाबालिग की साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.