जघन्य वारदात की जानकारी देते बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में मासूम छात्रा से रेप के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. यही नहीं आरोपी ने उसके शव को घर के बेसमेंट में 10 फीट नीचे दफना दिया था. घटना जिले के बछवारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार 10 वर्षीय छात्रा पिछले 24 जुलाई से लापता चल रही थी. छानबीन में गिरफ्तार एक आरोपी ने इसका खुलासा किया. उसने घटना में संलिप्ता स्वीकार कर ली है. इसके बाद पुलिस ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःGopalganj News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, शादी की नीयत से अगवा कर किया था रेप
'घर के बेसमेंट में गाड़ा शव': बेगूसराय के एसपी आईपीएस योगेन्द्र कुमार ने बताया कि''लड़की के शव को घर के बेसमेंट में 10 फीट नीचे गाड़ कर रखा गया था. खुदाई के बाद लड़की के शव को बरामद किया गया. इस मामले में FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से तलाशी कर रही है. घर के मालिक, नौकर समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है''
24 जुलाई को हुई थी लापताः मृतक चौथी कक्षा की छात्रा थी. परिजनों के अनुसार छात्रा सावन को लेकर 24 जुलाई को मेहंदी तोड़ने के लिए निकली थी. घर से 10 बजे के आसपास निकली थी. जिसके बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कोई अता पता नहीं चल पाया. बाद में जांच-पड़ताल के क्रम में एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह पूरा मामला खुलकर सामने आया. उसने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसे बेसमेंट के जमीन के नीचे दफन कर दिया.
बच्ची मेहंदी तोड़ने गई थीः परिजन ने बताया की जिस बक्त बच्ची मेहंदी तोड़ने गयी, उसी वक्त दरिंदों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पड़ोस में रहने वाले दो आरोपी और उसके नौकर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. लोगों ने बताया की बच्ची की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली गयी थी. इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना से पर्दा उठ पाएगा. पोस्टमार्टम कराने आए पुलिस पदाधिकारी ने बताया उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है.
"24 जुलाई को बच्ची मेहंदी तोड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान लापता हो गई थी. शुक्रवार को पता चला कि उसे जमीन में दफना दिया गया है. बच्ची का रेप कर हत्या की गई है. पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं."-मृतका का परिजन