औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में शराब तस्करी करने वाले माफियाओं ने पुलिसवालों को अपना निशाना बनाया. जिले से लगे झारखंड बॉर्डर के पास शराब माफिया ने थानाध्यक्ष समेत 2 पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. पुलिसकर्मी शराब लदे वाहन रोकने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है. यह घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के टंडवा रोड की है.
ये भी पढ़ें : शराब से लदी कार को पुलिस ने घेरा तो 3 पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागे तस्कर, दारोगा भी घायल
पुलिस वालों पर माफिया ने चढ़ाई कार : मिली जानकारी के अनुसार कुटुंबा थाना के प्रभारी और एक पुलिसकर्मी पर शराब माफिया ने वाहन चढ़ा दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों शराब लदे वाहन को रोकने के लिए बाइक से टंडवा रोड गए हुए थे. इस घटना में कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह और सिपाही विजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
टंडवा रोड में शराब की खेप आने की मिली थी सूचना :जानाकारी के अनुसार मंगलावर की सुबह थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि टंडवा रोड में शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है. कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि वह एक जवान के साथ बाइक पर बैठकर लोकेशन की ओर निकल गए. वहां सड़क पर एक उजले रंग की कार दिखी. उसका उन्होंने पीछा किया. तभी शराब माफिया ने सिमरी-टंडवा रोड पर ही कार से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है.
"गुप्त सूचना के अधार पर शराब माफिया को पकड़ने के लिए बाइक से ही टंडवा रोड चला गया था. वहां शराब माफिया ने अपनी कार से मेरी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें मैं और बाइक पर सवार एक और सिपाही दोनों सड़क पर गिर गए. इस दौरान शराब माफिया अपनी कार लेकर तेजी से फरार हो गया".- बलवंत सिंह, थानाध्यक्ष, कुटुंबा