दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : 'ये काम में रोड़ा अटकाता है.. मार दो'.. बांका में शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी की आंख फोड़ी - बांका में पुलिसकर्मी पर हमला

बिहार के बांका से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां बेखौफ शराब माफियाओं ने एक पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और फिर उसकी एक आंख भी फोड़ दी. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी की आंख फोड़ी
बांका में शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी की आंख फोड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 1:51 PM IST

बांकाःशराबबंदी वाले बिहार में शराब माफिया आए दिनपुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं. एक बार फिर बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां एक पुलिस के जवान को पहले तो लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा गया, फिर उसके बाद धारदार नुकीले हथियार से उसकी आंख भी फोड़ दी गई. फिलहाल घायल पुलिसकर्मी लाखपति सिंह का इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःPatna Crime:आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस, महिलाओं ने ईंट-पत्थर से किया हमला.. 4 पुलिसकर्मी घायल

बांका में शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी की आंख फोड़ी :पूरी घटना बांका के महादेवपुर गांव में की है, जहां इस मामले में जख्मी पुलिस जवान लाखपति सिंह की पत्नी रीमा कुमारी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि उनके पति झारखंड सशस्त्र पुलिस में नौकरी करते हैं. मंगलवार की रात में वह अपने पति के साथ घर के बाहर बैठीं थीं, तभी गांव के ही मिथिलेश शर्मा, उनके पुत्र रोहित कुमार और छोटू कुमार लाठी डंडा और खंती (धारदार नुकीला हथियार) लेकर आए और उनके पति पर हमला कर दिया.

ETV BHARAT GFX

"हम अपने पति के साथ बाहर बैठे थे, उसी समय मिथिलेश शर्मा और उनके दो बेटे वहां पहुंचे और उनको लाठी डंडे से मारने लगे. मिथिलेश शर्मा अपने पुत्रों को बोला कि ये उनके धंधे में रोड़ा अटकाता है, इसे जान से मार दो. फिर उन लोगों ने एक नुकिले हथियार से मेरे पति की आंख फोड़ दी, मैं चिल्लाने लगी तो लोग कुछ लोग वहां पहुंचे लोगों को देखकर वो सभी वहां से भाग गए. मेरे पति दर्द से कराह रहे थे"- रीमा कुमारी, घायल पुलिसकर्मी की पत्नी

आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज : इस हमले में पुलिस जवान लाखपति सिंह जमीन पर गिर गए. उसके बाद सभी ने मिलकर उन्हें बेरहमी से मारा. मिथिलेश शर्मा ने अपने दोनों पुत्रों को कहा कि वह उनके धंधे में रोड़ा अटकाता है, इसे जान से मार दो. तब छोटू कुमार उनके पति के सीने पर चढ़ गया और अपने पिता से उनकी आंख निकालने को कहा. उसके बाद मिथिलेश शर्मा ने अपने हाथ में लिए नुकीले रॉड से उनके दाहिने आंख में घोंप दिया. यह देखकर लाखपति सिंह की पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं तो आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे, लोगों को आता देख तीनों बाप बेटे वहां से फरार हो गए.

घायल पुलिसकर्मी पटना से चेन्नई रेफर : वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल पुलिस जवान को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार करके उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि भागलपुर और पटना से भी उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया गया है, जहां शुक्रवार को उनकी आंख का ऑपरेशन किया गया है. घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी की पत्नी ने तीन लोगों पर पर मामला दर्ज कराया है. अमरपुर थाना पुलिस मामले की ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ''आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है.''

Last Updated : Sep 9, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details