दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : मुंबई-दिल्ली से दबोचे गये RLJP नेता अनवर खान के हत्यारे, फोटो खान के गुर्गे ने बीच बाजार में भून दिया था - ईटीवी भारत बिहार

सरेआम रालोजपा नेता अनवर खान की हत्या करने वालों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए पुलिस को दिल्ली से लेकर मुंबई तक खाक छाननी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर...

Killers of RLJP leader Anwar Khan
Killers of RLJP leader Anwar Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 9:55 PM IST

गया : बिहार के गया में रालोजपा नेता अनवर खान की हत्या में गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गया पुलिस की टीम ने दो कुख्यात अपराधियों समेत छह की गिरफ्तारी की है. मुंबई, दिल्ली से कुख्यात अपराधियों को दबोचा गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है.

सितंबर महीने में सरेआम हुई थी हत्या :दरअसल, बीते सितंबर महीने में आमस थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. आमस थाना क्षेत्र में सैलून में घुसकर अपराधियों ने दिनदहाड़े लोजपा पारस गुट के नेता अनवर खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में शामिल कुख्यात अरमान खान उर्फ फोटो खान उर्फ अरमानुल्लाह खान वारदात के बाद भी फोन से धमकियां दे रहा था और रंगदारी की डिमांड कर रहा था.

विशेष टीम का किया गया गठन :अरमान उर्फ फोटो खान की गिरफ्तारी करना गया पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. इसे लेकर गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सिटी एसपी, गुरुआ व आमस थानाध्यक्ष और टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया था. पुलिस की गठित विशेष टीम कुख्यात अरमान खान की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी. इस क्रम में उसका लोकेशन मुंबई का मिला. इसके बाद पुलिस की टीम मुंबई को पहुंची और वहां की पुलिस से संपर्क किया.

कई दिनों की रेकी के बाद पकड़ाया :कई दिनों रेकी के बाद अरमान खान उर्फ फोटो खान को मुंबई के वासी थाना अंतर्गत 17 सेक्टर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से इसके दो और साथी सोहेल अहमद और मोहम्मद जफर की भी गिरफ्तारी की गई. तीनों की गिरफ्तारी मुंबई से की गई है. सोहेल अहमद और मोहम्मद जफर गया जिले के ही रहने वाले हैं.

हथियार के साथ तीन की गिरफ्तारी :वहीं, पूछताछ के आधार पर गया पुलिस ने कार्रवाई को बढ़ाया तो दो हथियार की बरामदगी की गई है. वहीं, 12 जिंदा कारतूस भी मिले. बाद की कार्रवाई में 6 और जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई. वहीं, अरमान खान, सोहेल अहमद और मोहम्मद जफर की निशानदेही पर हथियार छुपाकर रखने वाले गुरुआ थाना क्षेत्र के रहे निवासी हरेंदर यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद मुन्ना कुमार की गिरफ्तारी की गई. इस क्रम में पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी और फिर दिल्ली से बबलू खान को भी गिरफ्तार कर लिया.

''गया पुलिस की विशेष टीम अनवर हत्याकांड में अपराधियों को पकड़ने के लिए मुंबई और दिल्ली गई हुई थी. मुंबई, दिल्ली और गया में कई छापेमारी में कुल छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. कुख्यात अपराधी मोहम्मद अरमान उर्फ फोटो खान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. वहीं अनवर खान हत्याकांड का पूरे तौर पर खुलासा कर लिया गया है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

Bihar Crime : गया में लोजपा नेता अनवर खान की हत्या, बाइकसवार बदमाशों ने मारी गोली

Gaya Crime: शराब के रुपये बंटवारे में हुई थी वीरू डॉन की हत्या, गैंग के ही सदस्य ने दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details