नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला नालंदाःबिहार के नालंदा में जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण पर हमला की गई. बाइक सवार अपराधियों ने विधायक की गाड़ी को घेरकर बंदूक तान दी. गनीमत रही कि अपराधियों ने गोली नहीं चलायी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. विधायक के सुरक्षा गार्ड को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद नालंदा डीएम-एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
यह भी पढ़ेंःCM Nitish के गृह क्षेत्र में शराबबंदी की खुली पोल, पुलिस के सामने शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा
नालंदा में जेडीयू विधायक पर तानी बंदूक : घटना जिले के पटेल कॉलेज के आसपास की बतायी जा रही है. विधायक ने बताया कि 31 अक्टूबर को पटेल कॉलेज में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम 5 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए थे. वापस लौटने के दौरान पटेल कॉलेज मोड़ के पास पहले से मौजूद बुलेट बाइक सवार 6 अपराधियों ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए बंदूक दिखाने लगे. जब विधायक के गार्ड गाड़ी से निकले तो सभी फरार हो गए.
नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला "बुधवार की देर शाम पटेल कॉलेज में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए थे. वापस लौटने के क्रम में दो बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को जबरन रोकवाया और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान बंदूक भी दिखाया. जब मेरे गार्ड गाड़ी से निकले तो सभी भाग गए. पीछा करते हुए आगे तक गए, लेकिन तब तक सभी भाग गए थे. हिलसा डीएसपी को सूचना दी गई. एक आरोपी को पकड़ा गया है."-प्रेम मुखिया, जेडीयू विधायक, हिलसा
नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला विधायक ने बदमाशों का किया पीछा : इस दौरान विधायक ने गाड़ी से अपराधियों का त्रिलोकपुर गांव तक पीछा किया, लेकिन भागने में सफल रहे. हालांकि एक आरोपी को विधायक की पहचान पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. विधायक के गार्ड के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. इधर, सूचना मिलने के बाद हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच किया गया है. एक युवक की गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच हो रही है. कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर कई लोगों की तलाश जारी है."- सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी
31 अक्टूबर को सीएम का कार्यक्रमः दरअसल 31 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार का पटेल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा अनावरण करेंगे. इसी दौरान कॉलेज के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया गया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पहले ही जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. सीएम के विधायक पर हमला से पुलिस सख्ते में आ गई है.