लखनऊ :माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार देर रात हत्या करने वाले तीनों शूटर्स पेशेवर अपराधी है. लूट और हत्या जैसे कई मुकदमों में तीनों आरोपी जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने इनकी पहचान सनी, अरुण और लवलेश के रूप में की है. अब तक की जांच में सामने आया है कि अतीक अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का है. अतीक को मारकर तीनों शूटर्स डॉन बनना चाहते थे. तीनों ने अपने परिवार से रिश्ता खत्म कर लिया था.
अतीक और असद की हत्या करने वाले शूटर लवलेश बांदा के शहर कोतवाली क्योटरा के रहने वाला है. उसके परिजनों के मुताबिक, लवलेश का उनके घर से कोई रिश्ता नहीं बचा था. पिता ने बताया कि 4 भाइयों में लवलेश तीसरे नंबर का है. उसे नशे की लत है और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले लवलेश घर आया था उसके बाद वह नजर नहीं आया. शनिवार रात को अतीक अहमद की हत्या होते टीवी पर देखा तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे ने ही अतीक को गोली मारी है.
अतीक को मार डॉन बनना चाहते थे शूटर्स, घर से खत्म कर लिया था रिश्ता - प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले अपराधियों की क्राइम कुंडली पुलिस ने खंगाली है. जांच में सामने आया है कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं और डॉन बनने की चाहत में तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
माफिया अतीक अहमद
Last Updated : Apr 17, 2023, 6:18 PM IST