पटना:पटना जंक्शन पर डीआरआई की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना तस्करी का उद्भेदन किया है. बताया जा रहा है कि सोने के बिस्किट लेकर गाड़ी संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाने के दौरान पटना जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए B7 कोच में सीट 42, 43 पर सफर कर रहे, दो व्यक्तियों को डीआरआई की टीम ने रोककर उनकी तलाशी शुरू कर दी. जांच के बाद प्रेमल राडिया और अनिल कुमार की कमर से 12 किलो 600 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया गया. दोनों ने कमर में ही बेल्ट लगाकर सोने का बिस्किट छुपाया हुआ था. इस छापेमारी में डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने काफी मुस्तैदी से सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-गया में ट्रेन से ढाई करोड़ का सोना बरामद, तस्कर समेत 3 गिरफ्तार
इस देश से है सोने का कनेक्शन: छापेमारी के दौरान 12 किलो 600 ग्राम जो सोना बरामद हुआ है उसकी कीमत 7 करोड़ 72 लाख 61 हजार 125 रुपये आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह शुद्ध सोने का कनेक्शन बांग्लादेश से है. बांग्लादेश से यह दोनों तस्कर सोना लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन डीआरआई की टीम को इसकी सूचना मिली थी. जिसको लेकर पटना जंक्शन पर ही सोना और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. सोना कारोबारी के नेटवर्क के तार कहां से जुड़े हुए हैं इन तमाम चीजों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
12 किलो 600 ग्राम गोल्ड पटना जंक्शन से बरामद दो सोना तस्कर गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान सेने के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों सोना तस्कर के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है इनका गिरोह बिहार से बाहर अन्य राज्य में भी एक्टिव होने का अनुमान जताया गया है. इसलिए इनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल है उनके धरपकड़ करने के लिए डीआरआई की टीम, आरपीएफ और अन्य पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई शुरू कर दी गई है.