पटना में युवती ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक युवती ने आत्महत्या की कोशिशकी. इसके लिए उसने अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. जब वह कूदने के लिए छत पर खड़ी थी, तो कुछ लोग नीचे से उसे ऐसा करने से मना कर रहे थे. इन्हीं लोगों में एक युवक प्रेम कुमार भी शामिल था. लड़की जब चौथी मंजिल से कूदी तो नीचे खड़े प्रेम ने उसे बचा लिया. इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी की है.
ये भी पढ़ें : बेतिया में ओवर ब्रिज से युवती ने लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा पापा-मम्मी माफ करना...
चिल्ला-चिल्ला कर बोली- 'मरना चाहती हूं' :लड़की का परिवार उसी अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर किराए में रहता हैं. बताया जाता है कि युवती कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी. इस कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती चौथी मंजिल से चिल्ला-चिल्ला कर बोल रही थी कि वह मरना चाहती है. इतना कहते कहते उसने ऊपर से छलांग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस के साथ-साथ लॉ एंड आर्डर डीएसपी और थाना अध्यक्ष वहां पहुंच गए.
"मैं अपार्टमेंट के पास ही खड़ा था. तब तक कुछ लोग चिल्लाने लगे. जब दौड़कर वहां गए तो देखा अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर खड़ी होकर एक युवती चिल्ला रही थी कि हमको मरना है. जबतक कोई कुछ समझ पाता वह छलांग लगा दी. चूंकि आगे में मैं ही खड़ा था. इसलिए उनको हाथ से कैच तो नहीं कर सकता था, तो पैर आगे करके उनको पकड़ लिया".- प्रेम कुमार, युवती को बचाने वाला
परीक्षा में फेल होने की वजह से परेशान थी छात्रा : वहीं मौके पर पहुंचे लाॅ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बच्ची की उम्र 20 साल से नीचे है. अभी बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके पिता बच्ची के साथ ही है. मां से बातचीत हुई. उन्होंने ऐसा करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. लेकिन बच्ची फेल होने की वजह से घर से ही पढ़ाई कर रही थी और थोड़ी डिप्रेशन में थी. बच्ची की हालत अभी खतरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी हुई है.
"बच्ची के अभिभावक ने बताया कि वह कुछ दिनों से थोड़ी डिप्रेशन में थी. क्योंकि प्लस टू की परीक्षा में किसी विषय में उसका क्राॅस लग गया था. इस कारण से वह हमेशा परेशान रहती थी. शायद यही वजह है कि उसने ऐसा खतरनाक कदम उठाया."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, लाॅ एंड आर्डर