दिल्ली

delhi

Gang Rape in Jharkhand: पहली मुलाकात में फ्रेंड के साथ घूमने गयी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त गायब, सभी आरोपी फरार

By

Published : Jul 24, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 7:26 PM IST

झारखंड के पाकुड़ में अपने दोस्त से पहली बार मिलने आई महिला के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. दोनों की दोस्ती अनजान कॉल के जरिए हुई थी. महिला अपने दोस्त का नाम पता भी नहीं जानती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gangrape in pakur
Gangrape in pakur

अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ, पाकुड़

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. 10 से 12 युवकों ने मिलकर महिला के साथ यह कुकर्म किया है. महिला अपने एक फ्रेंड के साथ घूमने गई थी, जिसे महिला पहचानती भी नहीं. दोनों की फोन पर दोस्ती हुई थी. जिसके बाद रविवार को दोनों पहली बार मिले थे. इसी दिन ये घटना हो गई.

यह भी पढ़ें:रांची में दो लड़कियों से गैंगरेप, एक है नाबालिग, तीन आरोपी की हुई पहचान, 8 से पूछताछ जारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मेड का जॉब कर रही महिला अपने फोन के जरिए बने फ्रेंड से मिलने पाकुड़ के महेशपुर में रिश्तेदार के यहां पहुंची थी. उसके बाद उसके फ्रेंड ने उसे अपने साथ बाइक पर बिठा कर घूमाने ले गया. उसके फ्रेंड का एक अन्य दोस्त भी उनदोनों के साथ था. इसी दौरान महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घट गयी. हालांकि पुलिस ने पीड़िता के बयान पर अमड़ापाड़ा थाने में कांड संख्या 36/23 और भारतीय दंड विधान की धारा 376डी के तहत अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

अनजान कॉल के जरिए हुई दोस्ती:पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए फर्द बयान के मुताबिक, 6 महीने पहले उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल बार-बार आ रहा था. इसी कॉल के जरिए महिला और युवक की बात होने लगी. फोन पर शुरू हुई यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. दोनों एक दूसरे के प्रेमी-प्रेमिका बन गए. इसी के बाद दोनों बीते दिन यानी रविवार को पहली बार मिले.

10 से 12 युवक करने लगे मारपीट:बयान के मुताबिक वह अपने ऐसे प्रेमी के साथ घूमने गयी थी, जिसका उसे नाम तक नहीं मालूम था. बयान के मुताबिक फोन के जरिए बना उसका दोस्त उसे बाइक से अमड़ापाड़ा के पाडेरकोला गांव ले गया. वहीं जब वह चापानल में पानी पीने गयी तो 10 से 12 युवक वहां पहुंचे और उसके फ्रेंड के साथ मारपीट करने के बाद उसे सुनसान स्थान पर ले गए. जहां उसके साथ बारी बारी से सभी ने दुष्कर्म किया. बयान के मुताबिक वह बेहोश हो गयी और सोमवार की अहले सुबह जब उसे होश आया तो किसी तरह वह मुख्य सड़क तक पहुंची. जिसके बाद एक व्यक्ति के सहयोग से थाने को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से पीड़ित का दोस्त गायब है.

पुलिस को जांच करने में हो रही परेशानी:इस घटना की जांच कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. लेकिन पीड़िता ना तो घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में और ना ही अपने फ्रेंड के बारे में कुछ बता पा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि जिस फ्रेंड के साथ वह अमड़ापाड़ा आयी थी, उसका नाम तक वह नहीं बता रही है, जिससे पुलिस को जांच में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल पर मोबाइल टावर लोकेशन की जांच की जा रही है. जिससे कुछ खुलासा हो सकता है. हालांकि पुलिस वैसे लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जहां ये महिला अपने साथी के साथ गयी थी.

Last Updated : Jul 24, 2023, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details