देखें किस तरह की गयी बर्बरता. मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो जिला में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एकयुवक की पिटाईकी जा रही है और उस युवक से थूक चटवाया जा रहा है.
पढ़ें- Motihari Crime News: पांचवी के छात्र को सिगरेट पीता देख शिक्षक हुआ आग बबूला, स्कूल लाकर इतना पीटा की हो गयी मौत
पूर्व मुखिया समर्थकों ने युवक को दी तालिबानी सजा: इतना हीं नहीं युवक का सिर भी आधा मुंडवा दिया गया है. यह पूरा मामला सागर पंचायत के पूर्व और वर्तमान मुखिया के बीच चल रहे आपसी झगड़े से जुड़ा हुआ है. दोनों मुखिया आपस में खास पट्टीदार हैं. दोनों के बीच चुनावी रंजिश के साथ जमीनी विवाद चल रहा है.
पिटाई का वीडियो वायरल: जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के बीच के विवाद में युवक ने वर्तमान मुखिया का साथ देने का फैसला किया था. इसी कारण पूर्व मुखिया के परिजन और समर्थकों ने युवक को तालिबानी सजा दी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है.
अपहरण कर युवक की बर्बर पिटाई: घटना को लेकर पीड़ित युवक के पिता ने कल्याणपुर थाना में आवेदन देकर रंगदारी नहीं देने पर उसके पुत्र के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का रहने वाला उज्जवल कुमार बताया जा रहा है. घटना मधुडीह गांव की है.
चार दिन पुराना है वायरल वीडियो:मधुडीह गांव के ही दोनों मुखिया व पूर्व मुखिया रहने वाले हैं. वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है. पीड़ित युवक के पिता ने कल्याणपुर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि वह बखरी पंचायत के गोविंदपुर गाऔव के रहने वाले हैं. उनका पुत्र बाजार से लौट रहा था, उसी दौरान सागर पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह साथ आए उनके पुत्रों ने रंगदारी नहीं देने के कारण काले रंग के स्कार्पियो से उज्जवल का अपहरण कर लिया.
"पूर्व मुखिया मेरे बेटे को अपने गांव ले गए और वहां ले जाकर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उससे थूक चटवाया. साथ ही बाल, दाढ़ी और मूंछ मुंडवा दिय. जख्मी उज्जवल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया."-पीड़ित युवक के पिता
वर्तमान मुखिया का समर्थन करना पड़ा महंगा: वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सागर पंचायत के वर्तमान मुखिया सुनील सिंह और पूर्व मुखिया सीबी सिंह आपस में चाचा-भतीजा हैं. दोनों के बीच चुनावी रंजिश के साथ पूर्व से जमीनी विवाद भी है. साथ ही दोनों के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई भी चल रही है,जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ है.
"वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर दोनों मुखिया अपने-अपने पक्ष में आदमियों को इकट्ठा करते रहते हैं. पीड़ित युवक उज्जवल कुमार भी वर्तमान मुखिया के पक्ष में था. जिस कारण यह घटना घटित हुई है."- ग्रामीण
आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया: वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित उज्जवल के पिता ने कल्याणपुर थाना में आवेदन देकर पूर्व मुखिया सीबी सिंह समेत उनके पुत्रों के अलावा अन्य लोगों को आरोपित बनाया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी श्रीराज ने बताया कि एक वायरल वीडियो सामने आया है. जांच चल रही है.
"वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है. वीडियो की सत्यता की जांच करायी जा रही है. इसी वीडियो के मामले में पीड़ित युवक के पिता ने थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों को आरोपित किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी."- श्रीराज, एएसपी