दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Encounter In Bihar : पटना में अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस-अपराधियों में मुठभेड़, हथियार के साथ 213 राउंड गोली बरामद - Patna Crime

पटना में बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस और अपराधियों में भिड़त हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. इसके साथ ही पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया और दो बंदूक के साथ 213 राउंड गोली बरामद की. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 7:45 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच बालू के अवैध खनन को लेकर जबरदस्त मुठभेड़ हुई. यह घटना मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा बालू घाट की है. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी सूअरमरवा बालू घाट पर कुछ अपराधी किस्म के लोग हथियार और गोली के साथ जमा हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Loot Case Disclosed : पटना में लूट की रकम बरामद, कोढ़ा गैंग के सदस्य फरार

हथियार के साथ इकट्ठा हुए थे बदमाश : घटना की बाबत सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि सूअरमरवा में हथियार के साथ जमा सभी अपराधी सिपाही गैंग के हैं और वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं. इसके बाद मनेर थाना और आसपास के थाना को मिलाकर एक टीम बनी और पुलिस ने बालू घाट में रेड की और नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक आदमी जो महत्वपूर्ण है, उसका नाम दिनेश राय है.

"दिनेश राय पहले भी चार केस में वांटेड रहा है. उसके साथ एक राइफर और एक सेमी गन और 200 से ज्यादा राउंड गोली बरामद हुई. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो दर्जन फायरिंग की. सभी लोग सिपाही गैंग के सदस्य हैं." -राजेश कुमार, सिटी एसपी, पश्चिमी, पटना

कई बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागे : दिनेश राय का आपराधिक इतिहास है. उसके अलावा गिरफ्तार लोगों में कुछ रोहतास के हैं, जिनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. रोहतास पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. बताया जाता है कि अवैध बालू खनन को लेकर रंगदारी उगाही के लिए ही अपराधी सूअरमरवा बालू घाट पर जमा हुए थे. साथ ही अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ दुर्दांत अपराधी वहां से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details