बच्चा राय के ठिकाने से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट वैशाली : बिहार के टॉपर घोटाला केस का मुख्य आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है. छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश मिलने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि बच्चा राय ऊर्फ अमित कुमार के घर और कॉलेज वाले ठिकाने पर पैसों को गिनने के लिए कैश गिनने की मशीन मंगाई गई है.
बच्चा राय के ठिकानों पर छापा : बताया जा रहा है कि सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम 15 की संख्या में पहुंची. घर और कॉलेज दोनों ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई. दोनों जगहों पर क्या क्या बरामद हुआ इसकी ओर से ईडी की टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जमीन के पेपर के साथ कैश की बरामदगी हुई है.
बिहार का चर्चित टॉपर घोटाला: टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी बच्चा राय कई साल तक जेल में रहा इसके बाद जमानत पर आने के बाद इसने ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन पर निर्माण कराना शुरू कर दिया. अवैध निर्माण की सूचना मिलते ही ईडी की टीम हरकत में आई और वस्तु स्थिति की जांच करने मौके पर पहुंच गई.
बड़ी मात्रा में कैश मिलने का अनुमान: शिकायत के अनुशार प्रवर्तन निदेशालय ने घर और कॉलेज में सुबह 5 बजे से ही छापेमारी शुरू कर दी थी. अचानक हुए छापेमारी से बच्चा राय और उसके परिजनों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. उसके अवैध निर्माण को भगवानपुर थाना के द्वारा रोका भी गया अब नए सिरे से छापेमारी कर बच्चा राय की अकूत संपत्ति खंगाल रही है.
क्या है पूरा मामला : दरअसल, बिहार में साल 2016 की परीक्षा को ऐसे छात्रा ने टॉप किया जिसको अपने विषय का नाम तक नहीं पता था. जब मामला उछला तो इस घोटाले का खुलासा हुआ. स्कूल के प्रबंधक बच्चा राय तक जांच की आंच पहुंची. ईडी ने भी इस मामले में तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी सिलसिले में ईडी ने बच्चा की राय की जमीन को जब्त कर लिया. लेकिन जैसे ही बच्चा राय जेल से बाहर आया उन जमीनों पर निर्माण कराने लगा.
रसूखदार है बच्चा राय : जब ये खबर सुर्खियां बनीं तो ईडी ने भी जांच की. इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. बताया जाता है कि टॉपर घोटाले में ईडी ने बच्चा राय की 42 डिसमिल जमीन को जब्त किया था. ईडी द्वारा जमीन पर कब्जे का बोर्ड भी लगाया गया था, बावजूद इसके बच्चा राय ने अपनी रसूख की हनक दिखाते हुए उसपर कब्जा कर लिया. इसको लेकर 18 नवंबर को ईडी ने बच्चा राय पर केस भी दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-बिहार टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर ED का छापा, जब्त जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप