देखें मौत से पहले का वायरल वीडियो बेतिया:बिहार में शराबबंदी को मुंह चिढ़ाने का एक वीडियो सामने आया है, जहां शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शराब पीने से पहले व्यक्ति ने एक वीडियो भी बनाया था जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि शराब की कई थैलियां शख्स के पास रखी हुई हैं. साथ ही वहां मौजूद अपने कुछ साथियों से वह शराब पीने की शर्त लगा रहा है.
पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy : बेतिया में दो लोगों की मौत, परिवार वाले बोले- शराब ने ली जान
बेतिया में शर्त लगाकर शराब पीने का वीडियो वायरल: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालू नगर का है, जहां शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शराब का ज्यादा सेवन करने से उसकी मौत हुई है. मृतक की पहचान रामबालक महतो के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है जो ट्रक ड्राइवर था. शराब पीते अर्जुन कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
'मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं':वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शराब की थैलियों को फाड़कर शराब एक बर्तन में डाल रहा है और फिर उसे पी रहा है. इस दौरान व्यक्ति ने एक वीडियो भी बनाई, जो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अर्जुन कह रहा है कि "मैं शराब पी रहा हूं. अगर मेरी मौत होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसी की नहीं होगी."
क्या कहते हैं मृतक के परिजन?:इस पूरे मामले में मृतक के परिजन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. परिजन ऑफ द रिकॉर्ड अर्जुन के शराब पीने की बात स्वीकार करते हैं. उनका कहना है कि शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अर्जुन का दाह-संस्कार कर दिया है.
'अधिक शराब पीना मौत का कारण'- बेतिया एसपी:वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि अधिक शराब सेवन करने से उसकी मौत हुई है. शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. उसने अधिक शराब का सेवन कर लिया था.
"वीडियो मैंने भी देखा है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह कुछ साथियों के साथ बैठकर हार-जीत की बाजी लगा रहा है. शर्त लगाकर शराब पी रहा है. उसकी पहले से भी तबीयत खराब थी. उसकी किडनी और लीवर में भी प्रॉब्लम था. परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी."-अमरकेश डी,बेतिया एसपी
बिहार में शराबबंदी: बिहार में 2016 से ही शराबबंदी लागू है. उसके बावजूद लोगों को शराब आसानी से पीने के लिए मिल रही है. शराब पीने से बेतिया में मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सितंबर 2023 में शराब पीने से संदिग्ध मौत की खबर सामने आई थी. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है और कैसे शराबबंदी को सख्ती से लागू कर पाती है, यह देखने वाली बात होगी.