पटना: बिहार के पटना मेंकुख्यात सोना लुटेराशशांक सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. रविवार को सोनू की गिरफ्तारी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के एक मकान से की गई. वह कई महीने से पटना में छुपकर रह रहा था. इस कार्रवाई में एसटीएफ के साथ देहरादून पुलिस शामिल थी.
पटना से सोना लुटेरा गिरफ्तार:शशांक सिंह उर्फ सोनू देहरादून के कोतवाली थाने में पिछले 9 नवंबर 2023 को 20 करोड़ की सोना लूट की घटना हुई थी. एक ज्वेलर्स शोरूम में इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें शशांक सिंह उर्फ सोनू का भी नाम आया था. आज रविवार को पटना के बेउर थाना क्षेत्र से एसटीएफ और देहरादून की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
देहरादून में लूटा था 20 करोड़ को गोल्ड: देहरादून की पुलिस लगातार शशांक सिंह की तलाशी कर रही थी. गिरफ्तार सोना लुटेरा शशांक सिंह उर्फ सोनू देश के कई राज्यों में लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. शशांक सिंह उर्फ सोनू अंतरराजिय सोना लुटेरा है. यह देश के कई राज्यों में घूम-घूम कर घटना को अंजाम दिया करता है. बता दें कि पहले भी बिहार के कई अंतरराजिय सोना लुटेरे पटना के बेऊर जेल में बंद है.