दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, बचाने आए 2 बॉडीगार्ड को भी भूना

बिहार में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर समेत पांच लोगों पर शुक्रवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस वारदात में प्रॉपर्टी डीलर की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दो बॉडीगार्ड को भी बदमाशों ने भून दिया. पढ़ें पूरी खबर

प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या

By

Published : Jul 22, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 5:40 PM IST

देखें रिपोर्ट.

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और उनके दो बॉडीगार्ड की गोलीमार दी. इस फायरिंग में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही कीमौके पर ही मौतहो गई, जबकि उन्हें बचाने आए उनके तीन बॉडीगार्ड को भी गोली लगी. इनमें से दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र का है.

पढ़ें-Muzaffarpur Murder: पंचायत में बुलाकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, भाग रहे अपराधी को पकड़कर लोगों ने कूटा

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या:बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही एक अधिवक्ता के घर पर पहुंचे थे, जिसके थोड़ी ही देर बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना मे कुल पांच लोगों को गोली लगी. जिसमे से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और दो गार्ड की मौत हो गई है.

''गोली चलाने वाले चार लोग थे जो 2 बाइकों पर आए थे. हमें जब पता चला तो हम यहां पहुंचे. गोली आशुतोष साही को लगी है जिनकी मौके पर ही मौत हो गई उनके बॉडीगार्ड को भी गोली लगी है.''- स्थानीय निवासी, नगर थाना, मुजफ्फरपुर

ईटीवी भारत GFX.

प्रॉपर्टी डीलर, वकील समेत 5 को मारी गोली: गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इस घटना में एक अधिवक्ता समेत कुल तीन घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान दो बॉडीगार्ड की मौत हो गई, जबकि एक बॉडीगार्ड और वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

''देर रात में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें प्रोपर्टी डीलर आशुतोष साही और उनके एक निजी अंगरक्षक की मौत हुई है. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में 2 बाइकों पर कुल 4 अपराधी थे. एफएसएल की टीम घटना स्थाल की जांच करेगी. अभी तक की जानकारी में प्रॉपर्टी के विवाद की बात सामने आई है. आगे की जांच की जा रही है.''- राकेश कुमार, एसएसपी

दो बॉडीगार्ड की भी गई जान: इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर समेत जिन दो बॉडीगार्ड की मौत हुई है, उनकी पहचान जमीन कारोबारी के निजी बॉडीगार्ड निजामुद्दीन और लकड़ी ढाई निवासी बॉडीगार्ड राहुल कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में घायलों की पहचान बॉडीगार्ड औंकारनाथ और सीनियर अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन के रूप में हुई है. मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों ने घटना जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय

पुलिस की 6 स्पेशल टीम करेगी जांच :वहीं, आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस की 6 स्पेशल टीम बनाई गई है. वारदात में शामिल कुछ अपराधियों की पहचान की गई है. घटनास्थल पर पुलिस और FSL की टीम ने जांच की. मौके से 20 खोखे बरामद किए गए हैं. खोखा, 9 एमएम पिस्टल का बताया जा रहा है.

हत्या की वजह तलाश रही पुलिस? : इस पूरी घटना के पीछे स्थानीय लोगों ने जमीन विवाद बताया है. आशुतोष शाही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे. दूसरी तरफ पांच साल पहले पूर्व मेयर समीर कुमार और चालक रोहित हत्याकांड में आशुतोष शाही का नाम आया था. आशुतोष शाही मामले में आरोपी थे. समीर हत्याकांड में मंटू शर्मा का नाम भी आया था. बताया जाता है कि पिछले साल मंटू शर्मा ने आशुतोष शाही को जान से मारने की धमकी दी थी.

5 साल पहले यहीं हुई थी पूर्व मेयर की हत्या : बता दें कि अपराधियों ने पूरी वारदात नगर थाना क्षेत्र और मारवाड़ी हाई स्कूल के पास अंजाम दिया. दरअसल, पांच साल पहले मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और चालक रोहित की हत्या यहीं से चंद कदम की दूरी पर हुई थी. ऐसे में स्थानीय लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि कहीं यह पूर्व मेयर की हत्या का बदला तो नहीं.

Last Updated : Jul 22, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details