दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड: जेल के अंदर सीआईडी और यूपी पुलिस कर रही है जांच पड़ताल - धनबाद न्यूज

CID and UP Police reached Dhanabad jail. धनबाद जेल में सीआईडी और यूपी पुलिस गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जांच कर रही है. इसके अलावा एआईजी हामिद अख्तर धनबाद पहुंचे हैं और पूरी टीम के साथ जेल के भीतर पड़ताल में जुटे हैं.

cid and up police investigating murder of gangster aman singh in dhanbad jail
धनबाद जेल में सीआईडी और यूपी पुलिस गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जांच कर रही है

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 5:15 PM IST

धनबाद जेल में सीआईडी और यूपी पुलिस गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जांच कर रही है

धनबादः रविवार को धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में सोमवार को जेल के अंदर जांच पड़ताल चल रही है. सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज धनबाद पहुंचे हैं. डीसी, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी जेल के अंदर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. एआईजी हामिद अख्तर भी धनबाद जेल पहुंचे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस भी धनबाद पहुंची है, यूपी पुलिस की टीम जेल के अंदर गई है.

रविवार को अमन सिंह को गोली मारने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कर ली गई. इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन अब तक जिस पिस्टल से अमन सिंह को गोली मारी गई थी, वह पिस्टल जेल से बरामद नहीं हो सका है. पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस के आला अधिकारी जेल के अंदर रात से ही जांच पड़ताल में जुटे हैं. वहीं सोमवार को एआईजी हामिद अख्तर धनबाद पहुंचे हैं. हामिद अख्तर भी जेल के अंदर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. उनके साथ विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद बिन्हा भी जेल के अंदर प्रवेश कर चुके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज के भी धनबाद पहुंचने की सूचना है. सरकार के स्तर से उन्हें भी जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है. इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में चार से पांच मामले अमन सिंह के ऊपर दर्ज हैं. ये मामले हत्या और रंगदारी से जुड़े हुए हैं. जानकारों की मानें तो इन्हीं मामलों को लेकर यूपी पुलिस धनबाद पहुंची है. वहीं अब तक कुल 43 मामले अमन सिंह के ऊपर दर्ज हैं. जिसमें से धनबाद के विभिन्न स्थानों में 30 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके अलावा 13 मामले दूसरे राज्यों के हैं.

Last Updated : Dec 4, 2023, 5:15 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details