दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो करेंसी के जरिए 1.33 करोड़ की ठगी, जांच में जुटी साइबर क्राइम ब्रांच - रांची में क्रिप्टो करेंसी से ठगी

झारखंड में क्रिप्टो करेंसी से ठगी का मामला सामने आया है. राजधानी रांची में धुर्वा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स से 1.33 करोड़ की ठगी हुई है. मामले में शिकायत के बाद साइबर क्राइम ब्रांच जांच में जुट गयी है.

1.33 crore was cheated by a person of Ranchi through crypto currency
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 20, 2023, 8:00 AM IST

रांचीः राजधानी में क्रिप्टो करेंसी के जरिये बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. नवीन कुमार वर्मा नाम के व्यक्ति से 1.33 करोड़ की ठगी की गई है. मामले को लेकर सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई गयी है.

इसे भी पढ़ें- क्रिप्टो करेंसी की आड़ में 100 करोड़ की ठगी, हांगकांग और मलेशिया तक फैला जाल!

क्या है पूरा मामलाः रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रहने वाले क्रिप्टो करेंसी बाजार के निवेशक नवीन कुमार वर्मा से जमा राशि बढ़ाने के नाम उनसे 1.33 करोड़ की ठगी कर ली गई है. इस संबंध में नवीन ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. नवीन ने साइबर क्राइम ब्रांच को बताया कि ट्रेडिंग के दौरान जब उनका फंड एक लाख 47 हजार 68 (यूएस डॉलर) था. उस समय कंपनी के चीफ एनालिस्ट मि. मार्क के द्वारा उन्हें यह प्रस्ताव दिया गया कि वह पांच प्रतिशत कमीशन पर तीन दिन का कांट्रैक्ट उनके साथ करते हैं तो वह उनका जमा राशि को काफी अधिक बढ़ा देंगे. इसके बाद नवीन ने मार्क के साथ तीन दिन का कांट्रैक्ट किया. जिसके बाद जमा राशि बढ़कर एक लाख 95 हजार 28 यूएस डॉलर हो गयी.

इस समझौते के मुताबिक नवीन ने मार्क को उसका कमीशन भी दिया, लेकिन जब वह 52 हजार यूएस डॉलर की निकासी करने गया, मगर राशि की निकासी नहीं हुई. इसके बाद उसने मार्क से संपर्क भी किया तब उन्हें समझ में आ गया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई थी. इसके बाद वह सीधे साइबर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराया. मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नुकसान होने पर 50 प्रतिशत भरपायी का देता था निवेशकों को आश्वासनः नवीन के अनुसार उसने ट्रेड पीसीपी कॉइन नामक वेबसाइड के जरीए ट्रेडिंग शुरू की थी. इसमें पहले उसने यूपीआई के जरीए खाते में पैसे ट्रांसफर किए. इसके बाद यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) खरीदा. इस तरह उसने 1.33 करोड़ रुपए के 1.42391 लाख क्रिप्टो करेंसी खरीदारी की, इसके उसे ए16जेड कंपनी के एनालिस्ट के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर बिटकॉइन के भाव घटाने या बढ़ाने को लेकर ऑफर दिया गया. उसने बताया कि कंपनी व्हाट्सएप ग्रुप के जरीय निवेशकों को राशि बढ़ाने माध्यम से सुझाव देती थी. वहीं कंपनी ने निवेशकों को वित्तीय हानि पर 50 प्रतिशत नुकसान की भरपायी करने का आश्वासन भी देती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details