नई दिल्ली :दिल्ली में 2020 के मुकाबले 2021 में अपराधियों (Delhi Crime) ने अधिक वारदातों को अंजाम दिया. खासतौर से स्ट्रीट क्राइम (Delhi Street Crime) जैसे लूट एवं झपटमारी में काफी बढ़ोत्तरी इस वर्ष दर्ज की गई है. इनके अलावा हत्या प्रयास, डकैती एवं वाहनचोरी की वारदातों में भी वर्ष 2021 में इजाफा देखने को मिला है. महिला अपराध के मामलों में भी वर्ष 2021 के आंकड़े 2020 पर भारी दिखे.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में अपराधियों ने जमकर दिल्ली की सड़कों पर वारदातों (Incidents on streets of Delhi) को अंजाम दिया. दिल्ली में हत्या (Murder in Delhi) को छोड़ अन्य सभी वारदातों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चोरी, सेंधमारी से लेकर फिरौती के लिए अपहरण तक के आंकड़े वर्ष 2021 में बढ़े हुए हैं. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चिंता स्ट्रीट क्राइम का बढ़ना है. सड़क पर चलते हुए लोगों के साथ होने वाले अपराध जैसे लूट और झपटमारी में इस वर्ष काफी बढ़ोतरी देखने को मिली. पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि वारदात के साथ वह आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी काफी हद तक कामयाब रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं इन अपराधों का बढ़ना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चिंता का विषय है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2021 में अपराध बढ़ने (crimes increases in delhi) का सबसे बड़ा कारण 2020 में लगा लॉकडाउन रहा. दरअसल, 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपराध 80 से 90 फीसदी तक कम हो गए थे. लेकिन वर्ष 2021 में लॉकडाउन पूरी तरीके से प्रतिबंधित नहीं था. इसकी वजह से उस दौरान भी वारदात होती रही हैं. यही वजह है कि वर्ष 2021 में 2020 के मुकाबले ज्यादा अपराध हुए हैं. इसके अलावा 2020 के अंत से लेकर कोविड की दूसरी लहर तक बड़ी संख्या में तिहाड़ जेल से विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत (interim bail to prisoners) और पैरोल पर छोड़ा गया था. इन लोगों ने बाहर आने के बाद कई अपराधों को अंजाम दिया जिसके चलते भी इस वर्ष अपराध के आंकड़े बढ़े हैं.
दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध
दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध (crime against women in delhi) की बात करें तो अपराध के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2021 में महिलाओं के प्रति होने वाले सभी अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है. हैरानी की बात यह है कि महिलाओं से घरेलू हिंसा (domestic violence in delhi) एवं दहेज हत्या के मामलों में भी इस वर्ष इज़ाफा हुआ है. 2021 में घरेलू हिंसा 95 फीसदी बढ़ गई है. पुलिस द्वारा जारी अपराध के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम नाकाफी हैं.
दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता महिला अपराधों को रोकना है. इसके लिए पुलिस द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जा रहे हैं. लेकिन वर्ष 2021 में 31 अक्टूबर तक महिलाओं के खिलाफ होने वाले सभी अपराध बढ़ गए हैं. घर के बाहर एवं अंदर, दोनों ही जगह पर महिलाएं पहले से ज्यादा अपराध का शिकार हो रही हैं. दुष्कर्म, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज हत्या आदि मामलों में इस वर्ष वृद्धि इस वर्ष दर्ज की गई है. महिला अपराध के आंकड़ों का इस तरह बढ़ना कहीं न कहीं पुलिस के लिए चिंता का विषय है.