पटना: एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में कड़े कानून बनाए गए हैं, बावजूद बिहार में रेप की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. ताजा मामला बिहार के जिला मुख्यालय सासाराम से जुड़ा है, जहां एक युवती के साथ पहले तो रेप की घटना को अंजाम दिया गया. उसके बाद विरोध करने पर उसके साथ हैवानियत की हद पार करते हुए सिगरेट से जलाया भी गया. यही नहीं अब जब पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत की तो अब उसे जान से मारने की अब धमकी मिल रही है.
रोहतास में लव जेहाद : ऐसे में पीड़िता का साफ तौर पर कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी और सारी जवाब देही पुलिस-प्रशासन की होगी. दरअसल, पूरा मामला लव जेहाद के एंगल से भी जुड़ा है. बताया जाता है कि सासाराम की रहने वाली एक पीड़िता इनवर्टर लेने के लिए डिहरी के पाली रोड स्थित मोनिका नाम के एक बैटरी दुकान में पहुंची थी. जहां उसके ओनर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया.
'दुष्कर्म कर सिगरेट से जलाया' : नंबर मिलते ही बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. वो उसके घर आने जाने भी लगा. इसी बीच प्यार के जाल में फंसा कर उसे किसी तरह यूपी के बनारस ले गया. जहां एक होटल में ले गया जहां उसने विरोध किया तो उसके साथ पहले रेप किया. उसके बाद विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि उसे सिगरेट से दागा भी गया.
'धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश' : प्रताड़ित करने की हद पर करने के दौरान आरोपी अली अंसारी ने महिला का धर्म परिवर्तन भी करने की कोशिश की. जब उसने इंकार कर दिया तो बीफ तक खिलाने का प्रयास किया गया. फिर जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई. पीड़िता का कहना है कि जब उसने महिला थाने में केस दर्ज कराया तो उसके बाद अब उसके तथा उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है कि ''तुम किसी तरह केस उठा लो वरना कहीं के नहीं छोड़ेंगे.''
शिकायत के 15 दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा: हालांकि पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने महिला थाना से लेकर रोहतास एसपी के जनता दरबार तक अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. इसके बाद महिला ने फेसबुक लाइव आकर पूरे परिवार के साथ खुदकुशी करने की बात भी कही है.
''पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. दोषी की हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी.''- लक्ष्मी पटेल, थानाध्यक्ष, महिला थाना