प्रयागराज : व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने पर माफिया अतीक अहमद का 'तोता' फंस गया है. पुलिस ने रंगदारी मांगने और धमकाने में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. ये सभी अतीक गैंग के सदस्य हैं. एक जमाने में तोता अतीक का बड़ा शार्प शूटर हुआ करता था, इसका पूरा नाम जुल्फिकार उर्फ तोता है. आरोपियों ने व्यापारी को धमकाया था. कहा था कि 'हमें तोता भाई ने भेजा है, रुपये दे दो नहीं तो मार दिए जाओगे'.
विरोध करने पर की थी पिटाई :मामला 25 अप्रैल का है. धमकी से व्यापारी काफी दिनों तक सहमा रहा. हिम्मत जुटाकर उसने छह जुलाई को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने जुल्फिकार उर्फ तोता समेत पांच पर धूमंगनज थाने में मुकदमा दर्ज किया है. व्यापारी परवेज की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार अतीक अहमद के गैंग से जुड़े अकरम, आजम, असलम और फैजान ने 25 अप्रैल को उसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद 10 लाख की रंगदारी की मांग की. रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा विरोध करने पर पिटाई भी की.