दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद के 'तोता' पर मुकदमा, व्यापारी से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी

प्रयागराज में माफिया अतीक के तोता पर भी पुलिस (Five sued for demanding extortion from businessman) ने कार्रवाई की है. मामला एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का है. अतीक का यह तोता पहले भी सुर्खियों में रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है.

Five sued for demanding extortion from businessman
Five sued for demanding extortion from businessman

By

Published : Jul 8, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 7:31 PM IST

प्रयागराज : व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने पर माफिया अतीक अहमद का 'तोता' फंस गया है. पुलिस ने रंगदारी मांगने और धमकाने में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. ये सभी अतीक गैंग के सदस्य हैं. एक जमाने में तोता अतीक का बड़ा शार्प शूटर हुआ करता था, इसका पूरा नाम जुल्फिकार उर्फ तोता है. आरोपियों ने व्यापारी को धमकाया था. कहा था कि 'हमें तोता भाई ने भेजा है, रुपये दे दो नहीं तो मार दिए जाओगे'.

विरोध करने पर की थी पिटाई :मामला 25 अप्रैल का है. धमकी से व्यापारी काफी दिनों तक सहमा रहा. हिम्मत जुटाकर उसने छह जुलाई को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने जुल्फिकार उर्फ तोता समेत पांच पर धूमंगनज थाने में मुकदमा दर्ज किया है. व्यापारी परवेज की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार अतीक अहमद के गैंग से जुड़े अकरम, आजम, असलम और फैजान ने 25 अप्रैल को उसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद 10 लाख की रंगदारी की मांग की. रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा विरोध करने पर पिटाई भी की.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :अतीक अहमद की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर Sc 14 जुलाई को सुनवाई

व्यापारी ने 50 हजार तुरंत दे दिए थे :व्यापारी परवेज के अनुसार आरोपियों का कहना था कि उन्हें जेल में बंद तोता भाई ने भेजा है. वे उसी के कहने पर ऐसा कर रहे हैं. आरोपियों ने तोता के नाम से उसे धमकाया भी था. इससे वह सहम गए थे. उन्होंने 50 हजार तुरंत दे दिए थे. बाकी की रकम देने के लिए मोहलत मांग ली थी. काफी दिनों तक वह शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. इसके बाद उन्होंने छह जुलाई को आरोपियों के खिलाफ धूमंगनज थाने में तहरीर दी.

यह भी पढ़ें :उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर का भाई बदला लेने के लिए बना रहा था खूंखार गैंग, सुराग हाथ लगने पर चढ़ा हत्थे

Last Updated : Jul 8, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details