दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : 'पुलिस प्रशासन एक ओर, दबंगई एक ओर'.. विवाद हुआ तो दबंगों ने सड़क पर बना दी पक्की दीवार

गया जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत केवला पंचायत के ऊपरडीहबाद गांव में वर्षों पहले मुखिया फंड से सड़क का निर्माण हुआ था. इधर, पिछले कुछ समय से यहां रहने वाले कुछ दबंगों का विवाद जमीन को लेकर गांव के ग्रामीणों से हो गया था. इसके बाद दबंगों ने जो दबंगई दिखाई, वह हैरान करने वाली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 9:29 AM IST

गया : बिहार के गया में दबंगों की दबंगई का एक अजीब कारनामा सामने आया है. दबंगों का जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ तो उन्होंने पक्की सड़क को रोक दिया. रास्ते पर पक्की दीवार खड़ा कर दिया. यह मामला गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का है. कई फीट की पक्की दीवार खड़ी कर दी गई थी, जिसे आज तोड़ा गया और आम रास्ते को चालू कराया गया.

6 महीने में दूसरी बार पक्की दीवार खड़ी कर दी :दबंगों ने दुस्साहस दिखाते हुए सड़क के मुख्य छोर पर पक्की दीवार ईट को जोड़कर खड़ा कर दी. पहले यह जनवरी महीने में किया गया, फिर इस महीने के 27 जून को भी इस तरह की हिमाकत दबंगों ने दिखाई. वहीं, दर्जनों घरों को जोड़ने वाले इस सड़क पर पक्की दीवार खड़ी कर दिए जाने से ग्रामीण परेशान थे. उनका पैदल आना-जाना तक मुश्किल हो गया था.

''6 महीने से इस तरह का दुस्साहस दबंगों के द्वारा लगातार दिखाया जा रहा है. जनवरी महीने में भी इस तरह की पक्की दीवार खड़ी कर दी थी. किसी तरह से मान मनौव्बल के बाद दबंगों ने दीवार हटा दिया था. किंतु फिर 27 जून को इस तरह का कारनामा किया.''- ग्रामीण

व्हाट्सएप से अधिकारियों को दी गयी जानकारी : स्थानीय लोग दबंगों से इतने भयभीत थे, कि इसकी शिकायत भी सीधे तौर पर नहीं कर पा रहे थे. 27 जून को जब दूसरी बार दबंगों ने इस तरह की हिमाकत की तो गांव के एक-दो युवकों ने हिम्मत कर इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से दी. व्हाट्सएप पर इस तरह की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी सक्रिय हुए.

30 जून को तोड़ा गया खड़ी की गई पक्की दीवार :बोधगया डीएसपी को पुलिस द्वारा संचालित किए जाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी मिली. वहीं, इस तरह का कारनामा जानते ही डीएसपी एक्शन में आए और मोहनपुर थानाध्यक्ष एवं सीओ को आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद शुक्रवार को मोहनपुर थाना की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन करते हुए तुरंत पक्की सड़क पर बनाए गए पक्की दीवार को ध्वस्त कराया गया.

दीवार को तोड़ा गया.

मुखिया फंड से हुआ था निर्माण :इस संबंध में पीड़ित एक ग्रामीण ने बताया कि वर्ष 2015-16 में मुखिया फंड से इस सड़क का निर्माण हुआ था. इस सड़क मार्ग में मुख्य रास्ते पर आने के लिए कुछ दबंग को सीधे रास्ते नहीं थे और वह दूसरे की रही रैयती जमीन की मांग कर रहे थे. ऐसा नहीं करने पर दबंगों ने 27 जून को सीधे सड़क के मुख्य मार्ग के मुख्य द्वार पर कई फीट ऊंची पक्की दीवार खड़ा करवा दी.

'JDU नेता का दबंगों को है शह' : शुक्रवार को अंचलाधिकारी सुरेश दास और पुलिस की टीम ने पहुंचकर सड़क पर बने पक्की दीवार को तुड़वाया. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा वे भविष्य में इस तरह की हरकतें करते रहेंगे और दबंगई दिखाते रहेंगे. ग्रामीण जदयू के एक नेता के शह पर ऐसा होने की बात भी बताते हैं.

''केवला के ऊपरडीहबाद में पक्की दीवार कुछ लोगों के द्वारा बना दी गई थी. रास्ते में ऐसा कर दिया गया था. इस तरह की जानकारी मिलते ही सीओ की मदद से कार्रवाई की गई है और रास्ते में बनाई गई दीवार को तोड़ दिया गया है. हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि ग्रामीणों के बीच जो विवाद था, उसमें सुलह कर लिया गया है.''- अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, मोहनपुर

Last Updated : Jul 1, 2023, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details