दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू दोबारा गिरफ्तार - दीप सिद्धू

26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को फिर से गिरफ्तार किया.

26 जनवरी हिंसा मामला : आरोपी दीप सिद्धू को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, आज ही मिली थी जमानत
26 जनवरी हिंसा मामला : आरोपी दीप सिद्धू को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, आज ही मिली थी जमानत

By

Published : Apr 17, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली :गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिला परिसर में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की प्राथमिकी के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली की एक अदालत द्वारा लालकिला हिंसा मामले में सिद्धू को जमानत दिए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई.

इससे पहले, सिद्धू को 26 जनवरी के दिन लालकिला परिसर में हुई घटना के संबंध में नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

विशेष न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने 30,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानतदार पेश करने पर आरोपी की जमानत शुक्रवार को मंजूर की.

अदालत ने इस बात पर गौर किया कि आरोपी नौ फरवरी, 2021 से हिरासत में है और वह इस दौरान 14 दिन पुलिस की हिरासत में रहा.

इसने कहा कि केवल आवाज का नमूना लेने के मकसद से और अवधि के लिए हिरासत में रखने की पुलिस की याचिका उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें :26 जनवरी हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को मिली जमानत

न्यायाधीश ने कहा, 'अभियोजन का मामला मुख्य रूप से उन वीडियो रिकॉर्डिंग की सामग्रियों और फुटेज पर आधारित है, जो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से सभी के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है कि आरोपी-प्रार्थी इस प्रकार के मंच पर उपलब्ध सामग्री से छेड़छाड़ करने में सक्षम है.'

अदालत ने अभियोजन के इस तर्क को खारिज किया कि आरोपी जमानत पर रिहा किए जाने के बाद फरार हो सकता है. इसने कहा कि अभियोजन के मामले के अनुसार आरोपी एक जाना-माना व्यक्ति है, ऐसे में कड़ी शर्तें लगाकर इस आशंका को दूर किया जा सकता है.

न्यायाधीश ने जमानत मंजूर करते हुए आरोपी को निर्देश दिया कि वह जांच अधिकारी के पास अपना पासपोर्ट जमा कराए और जब कभी आवश्यकता पड़े, पुलिस थाने एवं अदालत में पेश हो.

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details