इंदौर :मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जासूसी के शक में इंदौर के महू से दो युवतियों को हिरासत में लिया है. खुफिया सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां पाकिस्तान के लोगों से फेसबुक और अन्य माध्यमों से संपर्क में थी. पुलिस समेत अन्य विभाग दोनों से पूछताछ में जुटे हैं.
इंदौर पुलिस को इंटेलिजेंस से दोनों युवतियों के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद इंदौर पुलिस ने मामले की जांच के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच को लगाया था. बताया जा रहा है कि दो दिनों से क्राइम ब्रांच की टीम दोनों युवतियों की गतविधियों पर नजर रख रही थी. इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों के पास से क्राइम ब्रांच ने मोबाइल फोन समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं.