पुणे:तबादले के एवज में पैसे मांगने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने असली पुलिसकर्मी से यह कहते हुए पैसों की मांग की कि मैं पुलिस इंस्पेक्टर पाटिल बात कर रहा हूं. क्राइम ब्रांच यूनिट की एक टीम ने इस फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. वह पुलिस इंस्पेक्टर पाटिल से बात करने की बात कहकर नगर पुलिस बल के कर्मियों के तबादले के लिए पैसे की मांग कर रहा था.
क्राइम ब्रांच को फोन आया कि ट्रांसफर के लिए पैसों की मांग की जा रही है. इसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और कमिश्नरेट के गेट पर फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमित जगन्नाथ कांबले (उम्र 35, पुणे) बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस कर्मचारी रुस्तम मुजावर (उम्र 47) ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर बूंदागार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया है.