दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार पुलिस की करतूत, युवक को बस से उतारकर पीटा फिर थूक चटवाया - समस्तीपुर न्यूज

बिहार के समस्तीपुर से एक बार पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां मुजफ्फरपुर के एक युवक को पुलिस ने जमकर पीटा और फिर उससे पांच बार थूक चटवाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. खबर में आगे पढ़ें की युवक का कसूर क्या था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 2:28 PM IST

समस्तीपुर: बिहार मेंपुलिस की करतूत अक्सर खबरों में बनी रहता है. एक बार फिर बिहार पुलिस अपनी धौंस दिखाने को लेकर चर्चा में है. दरअसल समस्तीपुर में हॉक्स टीम के एक जवान ने युवक को एक छोटी सी गलती पर पहले तो खूब पीटा और फिर थूक भी चटवाया. हालांकि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विनय तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हॉक्स टीम को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःBihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया

जवान के शरीर पर पड़ा गुटके का थूकः पूरी घटना शहर के पटेल मैदान गोलंबर के पास की है, जहां बस से मुजफ्फरपुर जा रहे एक युवक ने खड़ी बस से नीचे खाली जगह देखकर थूक फेंका. इसी बीच बस के चालक ने बस आगे बढ़ा दिया.वहीं सड़क पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस की हॉक्स टीम के एक जवान के शरीर पर गुटके का थूक पड़ गया. इससे आक्रोशित टीम के जवान ने बस के पीछे दौड़ कर बस को रुकवाया और फिर युवक को निचे उतार लिया.

समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर लौट रहा था युवकः इसके बाद जमकर उसकी पिटाई करते हुए उसे अपना ही थूक नीचे फेंकवाकर उससे चटवाया. पीड़ित की पहचान मुज्जफरपुर जिले के रहने वाले किशोर कुमार( बदला हुआ नाम) के रुप में हुई है. पीड़ित ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को स्टेशन से बुक कराने के बाद में मुजफ्फरपुर लौट रहा था, इसी बीच ये पूरी घटना हो गई.

"गुटका खाकर बस में चढ़ा था. उसके बाद में गोलंबर के पास खड़ी बस से गुटके का थूक फेंका. इसी बीच चालक ने बस आगे बढ़ा दिया. इससे गुटके का थूक पुलसि जवान के शरीर के उपर पड़ गया. जवान ने आक्रोशित होकर पिटाई की और पांच बार थूक चटवाया"- पीड़ित युवक

एसपी ने किया पुलिस की हॉक्स टीम को संस्पेंड: इधर मामला समाने आने के बाद में एसपी विनय तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलंबर पर तैनात टीम हॉक्स को निलंबित कर दिया. एसपी ने मामले में डीएसपी को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

"वीडियो में दिख रहा है कि युवक को अनाधिकृत रूप से पीटा जा रहा है, जो गलत है. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम हॉक्स को निलंबित कर दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"-विनय तिवारी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details