दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : बिहार में BMP जवान की गोली मारकर हत्या, दशहरा मनाने छुट्टी पर आए थे घर - मुंगेर न्यूज

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या (BMP Jawan Shot Dead In Munger) कर दी गई. बीएमपी जवान कल ही सोमवार को दशहरा मनाने अपने परिवार के साथ घर आए थे. वो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-7, कटिहार में सिपाही के पद पर पदस्थापित है और वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट पर तैनात थे.

BMP जवान की गोली मारकर हत्या
BMP जवान की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 8:26 AM IST

मुंगेर में बीएमपी जवान की हत्या

मुंगेरःबिहार के मुंगेर में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक बीएमपी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. दरभंगा एयरपोर्ट पर तैनात बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवान अमन कुमार छुट्टी पर अपने घर मुंगेर आए हुए थे. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के बाद डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःMunger Crime News: स्कूल में घुसकर 7 वीं के छात्र पर चाकू से हमला, शादी समारोह में हुआ था विवाद

पुलिस जवान की गोली मारकर हत्याः जानकरी के मुताबिक मुंगेर जिला में वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी पुलिस जवान अमन कुमार उर्फ बबलू यादव कल ही छुट्टी पर अपने परिवार के साथ घर आए थे. परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 6 बजे वासुदेवपुर ओपी के पीछे स्थित अपने एक दूसरे बंद पड़े घर की साफ सफाई कर बाइक घर लौट रहा थे, घर से थोड़ी दूर आईटीसी के पास बजरंगबली चौराहा के पास जैसे ही पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

रोता हुआ मृतक का बेटा

घटना के बाद सदमे में जवान का परिवारः उसके बाद पुलिस जवान अमन कुमार की हत्या की सूचना स्थानीय लोगों ने वासुदेवपुर ओपी और उनके घरवालों को दी, हत्या कि सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सदर सहित कई थानों की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. मृत जवान की पत्नी नम्रता देवी और फुआ विमला देवी का कहना है कि अमन की हत्या किसने की उन्हें नहीं पता है. वो दशहरा मनाने घर आए थे और आज किसी ने उनकी हत्या कर दी. उनके पांच बच्चे हैं, घटना के बाद पूरा परिवार सदमें में है.

"वह दूसरे घर की साफ सफाई का काम कराकर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनको गोली मार दी. हत्या क्यों की गई ये समझ में नहीं आ रहा है.घर से कह कर गए थे कि बच्चों को तैयार कर दो दशहरा घूमने जाएंगे. हम लोग तैयार होकर बैठे थे, इसी बीच हत्या की सूचना मिली. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी"- नम्रता देवी, मृत जवान की पत्नी

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिसःमौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच टेक्निकल एविडेंस जुटाने में जुट गई है. मौके से एक खोखा बरामद हुआ है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. परिजनों के द्वारा अभी तक एफआईआर नहीं करवाया गया है. फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक ने अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और दो बेटे को छोड़ गए हैं. बताया जाता है कि पुलिस जवान अमन कुमार के पिता की भी हत्या बहुत पहले आपसी रंजिश में कर दी गई थी.

"अमन कुमार कटिहार में सिपाही के पद पर पदस्थापित है. फिलहाल वो दरभंगा एयरपोर्ट पर तैनात थे. छुट्टी मनाने घर आए थे. आज उनकी हत्या की सूचना मिली मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है. एक खोखा बरामद हुआ है. सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा"-राजेश कुमार, सदर डीएसपी

Last Updated : Oct 24, 2023, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details