बेतियाः बिहार के बेतिया बहू से दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है. बहू ने इसका विरोध किया तो ससुर ने जहर पिलाकर कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत नकरटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद उसकी जान बची. महिला ने ससुर के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना जिले के शिकारपुर थानाक्षेत्र की बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime : शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को धमकाकर किया 3 महीने तक दुष्कर्म, कराना पड़ा अबॉर्शन
बेतिया में ससुर ने बहू को पिलाया जहरः पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 2018 में नरकटियागंज के युवक से हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए. वह अपने पति व बच्चों के साथ ससुराल में खुश थी. 2022 में उसके पति की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. मौत होने के बाद से ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे. ससुराल के लोग घर छोड़कर जाने के लिए कह रहे थे.
संबंध बनाने का विरोध करने पर मारपीटः पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर की उम्र लगभग 60 वर्ष है. उसने तीन शादी की थी और तीनों पत्नियां मर चुकी है. 2022 में जब इसके पति की मृत्यु हो गई तो ससुर इसके साथ गलत संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बनाने लगा. जब इसका पीड़िता विरोध करती थी तो ससुर घर से निकालने की धमकी देता था. इसके बाद महिला ने ससुर से जीवन यापन के लिए पति का हिस्सा जमीन मांगकर घर छोड़ने की बात कही तो ससुर मारपीट करने लगा.
"मेरी पति की मौत के बाद मेरा ससुर मुझसे गलत संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. लोग ससुराल में मुझे प्रताड़ित करते थे.घर से निकल जाने के लिए कहते. मेरे दो बच्चे हैं, ऐसे में मैने पति के हिस्से वाली जमीन मांगकर घर छोड़ने की बात की तो ससुर मारपीट करने लगा."- पीड़िता
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्तीः महिला ने बताया कि इसी बात पर ससुर और ससुराल के लोग मारपीट करने लगे. शनिवार को एक कमरे में ले जाकर जहर की बोतल मुंह में जबरन डाल दिए. जहर पिलाने के बाद कमरे में बंद कर चले गए. महिला ने काफी हल्ला किया तो स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर डायल 112 को सूचना दी. इसके बाद महिला की जान बची. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
"घटना की जानकारी मिली है. महिला की ओर से आवेदन दिया गया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी." -रामाश्रय यादव, शिकारपुर थानाध्यक्ष