कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और सांसद सौगत रॉय (TMC MP Saugata Roy) ने राज्य में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर चिंता जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है. टीएमसी सांसद ने कहा कि जब हमारे पास राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) हैं और उनके रहते प्रदेश में इस तरह की घटनाओं का होना हम सभी लोगों के लिए बेहद शर्मनाक बात है. सांसद ने उक्त बातें अपने संसदीय क्षेत्र में दक्षिणेश्वर पुलिस थाने के उद्घाटन अवसर पर कहीं.
सौगत रॉय का यह बयान राज्य के नदिया जिले के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ रेप और फिर उसकी मौत के मामले के बीच आया है. सांसद सौगत रॉय ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर हर कोई चिंतित है. उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी. अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो उस पर सख्त कदम उठाने होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री एक महिला हैं वहां इस तरह के अपराध शर्म की बात हैं. रॉय ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पुलिस और प्रशासन इस बात का भविष्य में ध्यान रखेंगे.