नई दिल्ली : राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 2019 की तुलना में साल 2020 में शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 21.1 फीसदी की गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 35,331 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2019 में मामलों की संख्या 44,783 थी, जो 21.1 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है.
इसने यह भी खुलासा किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के 30.2 प्रतिशत मामले 'पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता' के तहत दर्ज किए गए , उसके बाद 19.7 प्रतिशत 'महिलाओं पर हमला करने के इरादे से, 19.0 प्रतिशत अपहरण और 7.2 प्रतिशत बलात्कार के मामले सामने आए है.
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 2019 की तुलना में 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई. वहीं दिल्ली और यूपी में कमी देखने को मिली है. दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या में पिछले साल 24.18 फीसदी की गिरावट आई है. 2020 में दर्ज किए गए मामलों की कुल संख्या 2019 में 12,902 से कम 9,782 थी.
मुंबई ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी कमी दर्ज की है क्योंकि पिछले साल 2019 में 6,519 मामलों की तुलना में 4,583 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि जयपुर में इसी अवधि के दौरान 3,417 के मुकाबले 2,369 मामले दर्ज किए गए थे.
पिछले साल, बेंगलुरु में 2019 में 3,486 के मुकाबले 2,730 मामले दर्ज किए गए, जबकि हैदराबाद ने इसी अवधि में 2,755 से कम 2,390 मामले दर्ज किए.