सोना तस्कर के पकड़े जाने की जानकारी देते पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर पूर्णिया पुलिस ने सोना तस्कर से 5.8 किलो सोना बरामद किया है. सोने की खेप बंगाल से पटना के लिए लाई जा रही थी. इसी बीच पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद को इसकी भनक लग गई. उन्होंने जाल बिछाकर आरोपी तस्कर को रंगे हाथ दबोचा है. तलाशी के दौरान तस्कर अपने पेट में पांच किलो आठ सौ ग्राम सोने का बिस्किट बांधकर ले जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली
पूर्णिया में बस से गोल्ड की तस्करी : दालकोला चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान बस पर सवार होकर तस्कर सोने को ले जा रहा था. उसे अंदाजा भी नहीं था कि तलाशी के दौरान दालकोला चेक पोस्ट पर वो पकड़ा जाएगा. जैसे जैसे टीम तलाशी करते हुए तस्कर के पास पहुंची आरोपी के माथे पर पसीना था. जब उसकी तलाशी ली गई तो 3 करोड़ 56 लाख का सोना बरामद हुआ. बरामद सोना शुद्ध 24 कैरेट का है. पकड़े गए तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
"एक बस सिलिगुड़ी से आ रही थी. जब यात्रियों को चेक किया गया तो एक युवक पेट में सोने का बिस्किट बांधे हुए थे. उसका जब वजन किया तो 5 किलो 800 ग्राम निकला. बरामद सोने की कीमत करोड़ों रुपए में है."- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया
3 करोड़ 56 लाख का सोना पकड़ाया: पकड़े गए युवक के पास इतना सोना ले जाने का कोई वैध सबूत नहीं मिला. आरोपी ने अपना नाम सोमनाथ बताया जो कि महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला है. उसने खुद को कुरियर का कर्मचारी बताया. पुलिस को उसने बताया कि वह माल को पटना में डिलीवरी करता जिसके बाद दूसरे व्यक्ति द्वारा इसे पटना से महाराष्ट्र ले जाया जाता.
पुलिस तस्करों के तार तलाशने में जुटी: पुलिस इसकी छानबीन कर रही है कि सोना कहां से निकला था और किस जगह डिलीवर करना था. आरोपी तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस की टीम लगातार उसपर दबिश बनाए हुए है. देखना ये है कि आरोपी आगे अभी कौन सा खुलासा करता है. पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि मान रही है.